जहां एक ओर आईपीएल सीजन 12 के दौरान किक्रेट फैंस आईपीएल को खूब एन्जॉय कर रहे हैं। अब वही आईपीएल अपने अंति दौर तक भी पहुंच गया है। ऐसे अब दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को 30 मई से इंग्लैंड के साथ खेले जाने वाले 12 वें एकदिवसीय क्रिकेट विश्वकप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

इस बार मेजबान इंग्लैंड के साथ भारत को भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। आईपीएल समाप्त हो जाने के बाद टीम इंडिया वल्र्ड कप के लिए इंग्लैंड रवाना हो जाएगी। ऐसे में वर्ल्ड कप के लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है।

PUBG के धुरंधर हैं ये खिलाड़ी
बता दें कि हाल ही में स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने टीम इंडिया के खिलाडिय़ों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। कुलदीप यादव ने कहा कि भारतीय टीम के खिलाडिय़ों में कौन-सा खिलाड़ी मशहूर वीडियो गेम प्लेयर अननोज बैटलग्राउंड्स यानी (PUBG) में सबके उस्ताद हैं। कुलदीप ने इंटरव्यू के दौरान ये भी खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट टीम में पूर्व कप्तान धोनी,मनीष पाण्डेय,युजवेंद्र चहल और केदार जाधव ये पबजी गेम (PUBG) के सबसे धुरंधर खिलाड़ी हैं।

जैसा की आप और हम सभी बखूबी जानते हैं कि (PUBG)पबजी गेम दुनिया के सबसे पसंदीदा गेम्स में से एक है। अब तो ये गेम टीम इंडिया के खिलाडिय़ों के बीच भी काफी ज्यादा लोकप्रिय हो चुका है। बता दें कि भारतीय टीम के खिलाडिय़ों को अक्सर ट्रेवलिंग करते हुए पबजी गेम खेलते हुए ही स्पॉट किया गया है। पिछले साल भी ऑस्ट्रलिया दौरे पर जाते वक्त भारतीय खिलाडिय़ों की पबजी गेम खेलते हुए कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

फिलहाल भारतीय टीम के कई सारे खिलाड़ी अभी भी आईपीएल खेलने में बिजी चल रहे हैं। क्योंकि उनकी टीम ने आईपीएल सीजन 12 के फाइनल में एंट्री मार ली हैं। आईपीएल के लास्ट स्टेज पर खेल रहे कुछ खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा,हार्दिक पांड्या,रविंद्र जडेजा,जसप्रीत बुमराह।

वहीं बात अगर केदार जाधव की करी जाए तो वह चेन्नई की ओर से खेलते हैं। उनको चोट लगने की वजह से वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। लेकिन केदर जाधव विश्व कप तक टीम में वापस आएंगे या नहीं ये संदिग्ध है।
