BREAKING NEWS

महाराष्ट्र: सरकारी कर्मचारियों ने हड़ताल ली वापस, पुरानी पेंशन के बराबर मिलेगा लाभ◾केरल: अस्पताल में महिला के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप, आरोपी अरेस्ट◾JDU चीफ ललन सिंह बोले- भाजपा देशभक्ति और देशद्रोह की परिभाषा तय नहीं कर सकती◾World Happiness Report 2023: टॉप पर फिनलैंड, भारत की रैंकिंग यहाँ जानें.!◾‘राहुल ने कुछ भी गलत नहीं कहा...’, महिलाओं के यौन उत्पीड़न वाले बयान पर बोले उमर अब्दुल्ला ◾उमेश पाल हत्याकांड: योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, शूटर मोहम्मद गुलाम के मकान पर चला बुलडोजर ◾खालिस्तान पर वार... Amritpal फरार, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, जानें अब तक क्या-क्या हुआ? ◾पंजाब सरकार निर्दोष सिख युवकों की गिरफ्तारी करना बंद करे - SGPC प्रमुख◾‘10 लाख नौकरियों का ऐलान...BJP को बताया 40% कमीशन की सरकार’, कर्नाटक में राहुल ने फूंका चुनावी बिगुल ◾UP power strike: बिजली हड़ताल नुकसान पर HC सख्‍त, सरकार से मांगा हिसाब; कहा-लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ की छूट किसी को नहीं◾MSP मांग को लेकर किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात◾PM आवास योजना में हुई अनियमितताओं को लेकर ED की महाराष्ट्र के 9 जगहों पर छापेमारी ◾Delhi Assembly: विधानसभा में मनीष सिसोदिया को लेकर हुआ हंगामा, AAP को BJP ने भी पोस्टर से दिया जवाब◾कर्नाटक में BJP कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद विजय संकल्प यात्रा रद्द◾लगातार बढ़ती जा रही मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, 14 दिनों की न्यायिक हिरासत और बढ़ी◾कर्जमाफी व पेंशन संबंधी मांगें पूरी नहीं हुई तो मजबूरी में एक और आंदोलन करना पड़ेगा : SKM◾उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक बार फिर भूकंप के झटके हुए महसूस ◾ राजनीतिक इतिहास में काले दिन के तौर पर कांग्रेस ने मनाया आज गद्दार दिवस◾राहुल गांधी के बयान को लेकर लोकसभा में जोरदार हंगामा, कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित◾US Banking Crisis: सिग्नेचर बैंक को खरीदेगा न्यूयॉर्क कम्युनिटी बैंक, जानें कितने में होगी डील ◾

पंत ने किया गेंदबाजों का अंत, अपने एक ही पारी से बना डाले कई सारे रिकार्ड्स

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कल के दिन जो शतक लगाया, उससे भारत, इंग्लैंड के खिलाफ एक मजबूत स्कोर खड़ा कर सका. 100 से भी कम रन पर जब भारत की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी, तब ऋषभ पंत और सर जडेजा टीम के संकटमोचन बनकर उभरे और टीम को एक नई दिशा में ले गए, जहां से भारतीय टीम ने वापसी की.

कल से शुरू हुए इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में ऋषभ ने आतिशी पारी खेलते हुए 111 गेंदों में 4 छक्के और 20 चौकों की मदद से 146 रन बनाए. ऋषभ के इस शतक ने कई रिकॉर्ड को तोड़ा और कई रिकॉर्ड बनाए.

 

सबसे पहला जो रिकॉर्ड उन्होंने बनाया है वो है कि ऋषभ अब भारत के सबसे कम उम्र वाले खिलाड़ी बन चुके है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाए हैं. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हैं. सचिन महज 25 वर्ष में यह कारनामा किया था, मगर ऋषभ ने मात्र 24 वर्ष,271 दिन में ही कीर्तिमान रच दिया. 

इसके बाद उन्होंने अपने इस पारी के बदौलत 2000 रन भी पूरे किए. सबसे कम उम्र और साथ ही साथ सबसे कम पारियों में 2000 का आंकड़ा छुने के मामले में भी ऋषभ पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं. ऋषभ मात्र 52 पारियों में इस मुकाम तक पहुंचे, वहीं पहले यह रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम था, जिन्होंने 60 पारियों में 2000 रन तक पहुंचे थे. 

वहीं ऋषभ एजबेस्टन में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. पिछले 120 सालों में कभी भी ऐसा नहीं हुआ कि कोई क्रिकेटर 100 से कम गेंदों में इस मैदान पर शतक लगाया है. ऋषभ ने महज 89 गेदों में ही अपना शतक पूरा कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

89 गेंदों में शतक लगाकर पंत सबसे तेज शतक लगाने के मामले में दूसरे भारतीय बन गए हैं. जी हां, इंग्लैंड में इनसे पहले 1990 में लार्ड्स में खेले जाने वाले मैच में मो. अजहरुद्दीन ने 87 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था.

इसके अलावा ऋषभ पंत की पारी और जडेजा के योगदान के सहारे टीम इंडिया सिर्फ दूसरी बार ही बर्मिंघम में 300 से ऊपर के आंकड़ा पर पहुंचा. इससे 36 साल पहले 1986 में इसी मैदान पर भारतीय टीम ने 390 रन बनाए थे, जिसका परिणाम ड्रा रहा था. भारत फिलहाल 7 विकेट पर 338 रन बनाकर खड़ी है. तो अगर भारत 400 का आकड़ा छुता है तो बर्मिंघम में यह पहला मौका होगा, जब भारत 400 या उससे ज्यादा  का स्कोर खड़ा कर पाएगा.