इंग्लैंड से दूसरे वनडे में भारत की हार के ये थे कुछ टर्निंग पॉइंट्स - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

इंग्लैंड से दूसरे वनडे में भारत की हार के ये थे कुछ टर्निंग पॉइंट्स

NULL

फार्म में लौटे जो रूट के शतक के बाद लियाम प्लंकेट की उम्दा गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने भारत को दूसरे वनडे  मैच में 86 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से वापसी कर ली। पहला मैच हारने वाली इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 322 रन बनाए.जवाब में भारतीय टीम 236 रन पर आउट हो गई। भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने खुलकर नहीं खेल सके।

इंग्लैंड की बल्लेबाजी के शुरुआत खराब नहीं तो बढ़िया भी नहीं रही  पहले पांच ओवर के बाद 27 रन ही बना सके हालांकि टीम ने कोई विकेट भी नहीं खोया। शुरुआत से इंग्लैंड के बल्लेबाज रन बनाने की जल्दाबाजी करते तो नजर नहीं आए लेकिन चौकों छक्कों पर निर्भर जरूर दिखे।पहले ओवर में केवल चार, उसके बाद दूसरे ओवर में दो चौके. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 8वें ओवर में ही इंग्लैंड का स्कोर 50 के पार कर दिया। वहीं हार्दिक पांड्या ने जो पारी का 7वां ओवर फेंका था उसमें 17 रन बने। इसके बाद दस ओवर के बाद इंग्लैंड ने बोर्ड पर 69 रन बना लिए थे और कोई भी विकेट नहीं खोया था। जॉनी बेयरस्टॉ 38 रन और जेसन रॉय 30 रन बनाकर खेल रहे थे।
hardik pandya bowling के लिए इमेज परिणाम
कुलदीप यादव ने अपने पहले ही ओवर में भारत को सफलता दिलाते हुए जॉनी बेयरस्टॉ को बोल्ड आउट कर दिया। इसके बाद अपने तीसरे ओवर में कुलदीप ने जेसन रॉय को 40 के निजी स्कोर पर डीप मिड विकेट पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट करा दिया। 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 88 रन हो चुका था. जो रूट 13 गेंदों पर 88 रन बना चुके थे। वहीं कप्तान इयोन मोर्गन केवल 1 रन बनाकर खेल रहे थे।
kuldeep yadav vs england के लिए इमेज परिणाम
इसके बाद इंग्लैंड ने फिर मैच में वापसी की जब जो रूट और कप्तान इयोन मोर्गन ने इंग्लैंड की पारी को कुछ हद तक संभाल लिया। 20 ओवर तक इंग्लैंड ने 121 रन बना लिए थे। कप्तान मोर्गन 17 गेंदों पर 18 रन बना कर खेल रहे थे। वहीं जो रूट 30 गेंदों पर 24 बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड का स्कोर 25 ओवर से पहले ही 150 रनों के पार हो गया। 25 ओवर तक जो रूट 41 रन और मोर्गन 29 रन बनाकर खेल रहे थे। जो रूट ने 29वें ओवर में ही अपने करियर का  29वां अर्धशतक लगाया। रूट ने 56 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे किए। इसके बाद दोनों ने इंग्लैंड की पारी को संभालते हुए टीम का स्कोर 30 ओवर में 185 रन कर दिया। लेकिन 31वें ओवर में  अपना अर्धशतक पूरा करते ही मोर्गन कुलदीप यादव का शिकार हो गए। मोर्गन ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 51 गेंदों पर 53 रन बनाए थे. क्रीज पर अब जो रूट का साथ देने बेन स्टोक्स आए और दोनों ने  33 ओवर में ही इंग्लैंड का स्कोर 200 रन कर दिया। उस समय रूट ने 69 गेंदों पर 60 रन और स्टोक्स 6 गेंदों पर 4 रन ही बनाकर खेल रहे थे।
joe root and morgen vs india के लिए इमेज परिणाम34वें ओवर में ही हार्दिक पांड्या ने भारत को एक और सफलता दिला दी और बेन स्टोक्स को विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों कैच आउट करा दिया। स्टोक्स केवल 5 रन ही बना सके। वहीं 37 वें ओवर में जब हार्दिक पांड्या ने जोस बटलर का विकेट लिया तब इंग्लैंड के 216 रन बन चुके थे। 40 ओवर तक इंग्लैंड़ पांच विकेट के नुकसान पर 228 रन बना चुका था। एक छोर पर जो रूट 79 रन बनाकर डटे हुए थे वहीं उनका साथ दे रहे मोईन अली 42वें ओवर में 13 रन बना कर आउट हुए।
Stokes scored 50 off 103 before falling to Kuldeep.डेविड विली के आते ही  इंग्लैंड ने तेजी से रन बनाना शुरू किया और 45 ओवर के तक जो रूट और डेविड विली ने इंग्लैंड का स्कोर 264 रन कर दिया।जो रूट अपने शतक के करीब पहुंचकर 98 रन बना चुके थे। वहीं डेविड विली 9 रन बना चुके थे। अंतिम ओवरों में जो रूट के शानदार शतक और डेविड विली के अर्धशतकों के दम पर इंग्लैंड की टीम 50 ओवर में 322 रन बनाने में कामयाब रहा। सातवें विकेट के लिए विली ओर रूट के बीच  52 गेंदों पर 83 रनों की साझेदारी हुई जिसकी वजह से इंग्लैंड 322 रन बना सका।जो रूट ने 116 गेंदों पर नाबाद 113 रन बनाए तो डेविड विली केवल 31 गेदों पर 50 रन बनाकर आउट हो गए। रूट का वनडे करियर का यह 12वां शतक था। वहीं डेविड विली ने भी अपने करियर का पहला अर्धशतक लगाने में कामयाबी हासिल की। इसके अलावा इयोन मोर्गन ने भी अपने करियर का 38वां अर्धशतक लगाया।
David Willey provided the late flourish with a 31-ball 50टीम को एक के बाद एक तीन झटके लगे। भारत की ओपनिंग जोड़ी पवेलियन लौट चुकी थी। रोहित शर्मा मार्क वुड की गेंद को पढ़ नहीं पाए और 15 रन के स्कोर पर बोल्ड हो गए। अगले ओवर में धवन की चलते बने। उन्होंने 36 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने आज फिर निराश किया और बिना कोई खाता खोले आउट हो गए। दस ओवर तक भारत का स्कोर दो विकेट पर 57 रन था। उस समय शिखर धवन का साथ कोहली दे रहे थे। धवन 30 गेंदों में 36 रन बना चुके थे वहीं विराट 4 गेंदों में 3 रन बना चुके थे। पहले ओवर में धीमी शुरुआत  के बावजूद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले 5 ओवरों में बिना कोई विकेट खोए 28 रन बना लिए थे। शिखर धवन 13 गेंदों में 17 रन बना कर खेल रहे थे तो रोहित शर्मा ने 17 गेंदों में 8 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने अपनी पारी के पहले 5 ओवर में 27 रन बनाए।
Rohit Sharma's dismissal paved way for a top order collapse25 ओवर तक विराट और रैना स्कोर बोर्ड पर 132 रन ही लगा पाए थे। जबकि 20 ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन था। तब विराट कोहली 31 और रैना 21 रन बना चुके थे। टीम का स्कोर 18 ओवर में 100 के पार हो सका। 15 ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन हो गया था। विराट 22 गेंदों पर 19 रन बना चुके थे। वहीं रैना 10 गेंदों पर 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। पहले 11ओवर के अंदर तीन विकेट गंवाने के पर टीम इंडिया संकट में आ गई थी। इसके बाद विराट कोहली ने सुरेश रैना के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन 27वें ओवर की आखिरी गेंद पर विराट 45 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर आउट हो गए। यह टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका रहा 27 ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन ही हो पाया था। 35 ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 5 विकेट पर 174 रन था। धोनी 13 रन बनाकर खेल रहे थे वहीं हार्दिक11 रन बना चुके थे। 32ओवर तक टीम  इंडिया के 157 रन बनते बनते 5 विकेट गिर गए थे। क्रीज पर धोनी के साथ हार्दिक पांड्या मौजूद थे। जबकि 32वें ओवर की पहली गेंद पर ही आदिल राशिद ने सुरेश रैना को 46 रनों पर बोल्ड कर भारत की मुसीबतें बढ़ा दी थी।
India's innings fell apart after Virat Kohli's dismissal40 ओवर से पहले ही टीम इंडिया के 7 विकेट गिर चुके थे. जबकि स्कोरबोर्ड पर केवल 194 रन ही लग सके थे। क्रीज पर एमएस धोनी के साथ कुलदीप यादव मौजूद थे। इससे पहले उमेश यादव 40ओवर में ही आदिल राशिद की गेंद पर शून्य पर जोस बटलर के हाथों स्टंप हो गए। उससे पिछले ओवर में लियाम प्लैंकट ने हार्दिक पांड्या को विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों आउट करा दिया।
hardik pandya bowling in lods के लिए इमेज परिणाम47वें ओवर में एमएस धोनी बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 37 रन बनाकर आउट हो गए।धोनी के बाद सिद्धार्थ कौल भी आृउट होगए और भारत का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 217 रन हो गया। 45 ओवर में भारत का स्कोर 7 विकेट पर 213 रन था। 47 ओवर में भारत के 9 विकेट पर 222 रन हो गए थे जिसके बाद चहल पारी की आखिरी गेंद पर 12 रन बना कर आउट हुए और कुलदीप ने 8 रनों की पारी खेली।
MS Dhoni played a painfully slow innings, prompting the Lord's crowd to boo him on a day when he completed 300 catches and 10,000 runs in ODis

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + thirteen =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।