BREAKING NEWS

आज का राशिफल (05 जून 2023)◾मणिपुर जातीय हिंसा : अमित शाह ने NH से जाम हटाने की अपील की, कुकी उग्रवादियों ने जलाया कांग्रेस विधायक का घर◾प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री सुलोचना लाटकर के निधन पर किया शोक व्यक्त ◾दिग्गज अभिनेत्री सुलोचना लाटकर का निधन, 94 वर्ष में ली अंतिम साँस◾ओडिशा रेल हादसे में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा देगा अडाणी समूह◾ओडिशा रेल दुर्घटना स्थल पर 51 घंटे बाद यातायात बहाल◾माता अमृतानंदमयी ने भारत की आध्यात्मिक संस्कृति और परंपराओं को आगे बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया - शाह◾PM मोदी और मालदीव राष्ट्रपति के नेतृत्व में पिछले कुछ वर्षों में द्विपक्षीय संबंधों में काफी प्रगति हुई - मुरलीधरन◾विदेश मंत्री एस जयशंकर नामीबिया पहुंचे , शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात करेंगे◾बिहार के भागलपुर में निर्माणाधीन पुल गिरा, जानिए क्या है पूरा मामल◾'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾

श्रीलंका के खिलाफ साउथ अफ्रीका के इस युवा Cricketer ने डेब्यू मैच कर दिया यह कारनामा

साउथ अफ्रीका की टीम इस समय श्रीलंका के दौरे पर है। मेजबान टीम ने मेहमान टीम को 0-2 से करारी हार दे दी है। बता दें कि साउथ अफ्रीका औैर श्रीलंका के बीच में अब वनडे सीरीज खेली जा रही है। साउथ अफ्रीका श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच हारने के बाद वनडे के दोनों मैंचों में जीत दर्ज करा दी है।

\"South

साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच में तीसरा वनडे मैच आज कैंडी में खेला जा रहा है। साउथ अफ्रीका के युवा Cricketer रीजा हैंन्ड्रिक्स ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में डेब्यू किया है।

डेब्यू मैच में बना दिया शतक

\"Reeza

साउथ अफ्रीका के Cricketer रीजा हैन्ड्रिक्स ने अपने वनडे कैरियर के पहले वनडे मैच में शतक जड़कर सबको ही हैरान कर दिया है। रीजा को पहले दो मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था।

\"Reeza

कैंडी में जब रीजा को प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका मिला तो उन्होंने टीम मैनेजमेंट को निराश नहीं किया। हैन्ड्रिक्स ने 89 गेंदों में 102 रन बनाए जिसमें उन्होंने 8 चौक्के और 1 छक्का मारा। इस दौरान रीजा का 114.60 की स्ट्राहक रेट था। हैन्ड्रिक्स अबतक दक्षिण अफ्रीका के लिए 12 टी20 मैच खेले हैं।

\"Reeza

दक्षिण अफ्रीका है मजबूत स्थिति में

\"South

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया तो Cricketer हैंड्रिक्स ने छठे ओवर में क्विंटर डि कॉक के विकेट गिरने पर मैदान पर बल्लेबाजी करने आए।

\"South

हैंड्रिक्स ने हाशिम अमला के साथ मिलकर 59 रनों की साझेदारी की। हैन्ड्रिक्स ने जेपी ड्यूृमिनी के साथ मिलकर 78 रन जोड़े। रीजा हैन्ड्रिक्स को 35वें ओवर में लाहिरू कुमार ने बोल्ड कर दिया। दक्षिण अफ्रीका के 42 ओवरों के बाद 257/4 रन बना लिए थे।

\"Reeza