इंटरकॉन्टिनेंटल कप में रविवार यानी 10 जून को भारतीय फुटबॉल टीम ने केन्या को फानइल मैच में 2-0 से हरा दिया और खिताब अपने नाम कर लिया। Sunil Chhetri की कप्तानी वाली भारतीय फुटबॉल टीम ने फाइनल मे केन्या को करारी श्किस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया।

Sunil Chhetri ने भारतीय फुटबॉल टीम की कप्तानी की

यह दौरा भारतीय टीम के लिए काफी अच्छा रहा है। इस दौरे पर भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान Sunil Chhetri ने खुद नेतृत्व किया था। हर तरफ से सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम को बधाई संदेश मिल रहे हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी Sunil Chhetri की और पूरी टीम की सराहना की है। विराट ने पूरी टीम के प्रयासों की बहुत सराहना की है। छेत्री ने विराट कोहली की इस सराहना पर बहुत मजेदार जवाब दिया है जिसे दोनों खिलाडिय़ों के रिश्तों को झलकाता है।
Sunil Chhetri ने फैन्स के लिए एक विनम्र वीडियो किया था शेयर

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान Sunil Chhetri ने अपने ट्विटर से एक विनम्र वीडियो संदेश शेयर किया था उसके बाद से ही यह सब शुरू हुआ था। इस वीडियो में छेत्री ने भारतीय टीम के फैन्स को समर्थन करने के लिए कहा था।
https://twitter.com/chetrisunil11/status/1002892448513679361छेत्री ने कहा फैन्स से कहा था कि स्टेडियम में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं। छेत्री के इस ट्वीट पर सबसे पहले कोहली ने देखा और अपने आपको भारतीय फुटबॉल टीम का फैन बताया और लोगों से टीम को समर्थन करने का अनुरोध किया।
विराट ने दी थी भारतीय फुटबॉल टीम को बधाई
https://twitter.com/imVkohli/status/1002968424857915393भारतीय फुटबॉल टीम के पहले दिन पर Sunil Chhetri और पूरी टीम को विराट कोहली ने दी थी बधाई। इसके साथ ही विराट ने पूरी टीम के खिलाडिय़ों के प्रयासों की भी सराहना की थी।
https://twitter.com/imVkohli/status/1006099910117285888 विराट ने कहा था कि भारतीय फुटबॉल टीम के लिया यह जीत एक महत्वपूर्ण बढ़ावा साबित होगी।Sunil Chhetri ने भी दिया कोहली को संदेश
https://twitter.com/chetrisunil11/status/1006132613533143040कोहली के इस ट्वीट पर Sunil Chhetri ने भी प्रतिक्रिया देते हुए क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के लिए एक संदेश पोस्ट किया। इसी बीच छेत्री ने कल रात को पूरे देश को पूरी टीम को समर्थन देने के लिए धन्यवाद किया।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे