BREAKING NEWS

सेंगोल की स्थापना के साथ पीएम मोदी ने नए संसद भवन का किया उद्घाटन, इस तरह होगा पुरा कार्यक्रम ◾PM ने अधीनम महंतों से की मुलाकात , लिया आशीर्वाद , अधीनम ने Modi को सौंपा सेंगोल◾ नए संसद भवन के उद्घाटन की पूर्व संध्या पर अधीनम ने पीएम मोदी को 'सेंगोल' सौंपा ,1947 में पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को दिया◾पटियाला हाउस कोर्ट ने अमृतपाल सिंह और अमरीक सिंह की NIA हिरासत 10 दिनों के लिए बढ़ाई◾Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने इंटरनेट पर रोक 31 मई तक बढ़ाई◾राजस्थान: CM अशोक गहलोत का ऐलान, तूफान-बारिश से मरे लोगों के परिजनों को मिलेंगे 5-5 लाख ◾राजनाथ सिंह तीन दिवसीय नाइजीरिया की यात्रा के लिए होंगे रवाना◾Delhi Crime: दिल्ली में नीरज बवाना गैंग को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार◾KCR ने किया पीएम मोदी से आग्रह, कहा- दिल्ली सेवा मामलों पर अध्यादेश वापस लें◾गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेजा ◾9 साल की उपलब्धियों को लेकर 2024 में हैट्रिक लगाने के लिए मिशन लोकसभा में जुटी भाजपा◾‘पहले की तरह मदद अब नहीं मिल रही’, CM नीतीश ने केंद्र पर लगाए आरोप ◾NIA ने मध्यप्रदेश में ISIS इशारे पर आतंक की साजिश रचने वाले तीन लोगो को गिफ्तार किया ◾SC के विकल ने राष्ट्रपति की जाति पर टिप्पणी करने पर CM केजरीवाल और खड़गे के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत◾PM मोदी के 9 वर्षों पुरे होने पर बोले अरुण सिंह, कहा- इन सालों में देश की तस्वीर ही बदल गई ◾पीएम मोदी ने कार्यकाल के नौ साल पूर्ण होने पर जनता का आभार व्यक्त किया◾आसाराम को बड़ा झटका, राजस्थान HC ने मनोज बाजपेयी की फिल्म पर रोक लगाने से किया इनकार ◾पीएम मोदी की अध्यक्षता में निति आयोग की बैठक, आठ राज्यो के मुख्यमंत्रियो ने बनाई दूरी ◾रविशंकर प्रसाद बोले- नीति आयोग की बैठक में मुख्यमंत्रियों का नहीं आना दुर्भाग्यपूर्ण और गैर जिम्मेदाराना◾TMC महासचिव अभिषेक बनर्जी के काफिले पर हमला करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ◾

ये पांच युवा खिलाड़ी साल 2019 में भारतीय टीम में कर सकते हैं डेब्यू

भारतीय क्रिकेट में कर्ई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी आए हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम का सम्मान बढ़ाया है। भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए इन सभी युवा खिलाडिय़ों के बीच में एक जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रही है जो दिखने को मिलती है।

\"\"

इन युवा खिलाडिय़ों में से कुछ ने अपने शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आक्रषित करके टीम में डेब्यू किया है तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम में डेब्यू करने से चूक गए हैं।

\"\"

भारतीय टीम में साल 2019 में यह पांच खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू

1. नीतिश राणा

\"\"

युवा बल्लेबाज नीतिश राणा रणजी क्रिकेट दिल्ली की टीम से खेलता है। पिछले कुछ समय से नीतिश राणा बहुत शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। आईपीएल में भी वह खेलते हैं और शानदार प्रदर्शन करते हैं। नीतिश राणा को साल 2018 में भारतीय टीम में मौका मिलना था लेकिन उन्हें मिल नहीं पाया पर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि नीतिश को साल 2019 में टीम में डेब्यू करने का मौका जरूर मिल सकता है।

2. शुभमन गिल

\"\"

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने साल 2018 में अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला था। शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। शुभमन गिल आईपीएल और रणजी सीजन में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि शुभमन गिल साल 2019 में भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं।

3. शिवम मावी

\"\"

रणजी में उत्तर प्रदेश से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी ने भी आईसीसी अंडर 19 विश्वकप में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा था। इस साल आईपीएल में केकेआर टीम ने शिवम मावी को अपनी टीम में लिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि 2019 में वह भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं।

4. आवेश खान

\"\"  

रणजी में मध्यप्रदेश की तरफ से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज आवेश खान भी पिछले कुछ महीनों से जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए हर जगह छाए हुए हैं। क्रिकेट फैंस आवेश खान की तेज रफ्तार गेंदबाजी के दीवाने हो गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह इस साल भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं।

5. प्रसिद्ध कृष्णा

\"\"

रणजी क्रिकेट में कर्नाटक की तरफ से क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। घरेलू क्रिकेट के साथ उन्होंने आईपीएल और भारत-ए में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रसिद्ध कृष्णा इस साल भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं।