पूर्व कप्तान भारत के राहुल द्रविड़ और आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को प्रतिष्ठित आईसीसी क्रिकेट हॉल आफ फेम में शामिल किया गया है। द्रविड़ और पोंटिंग के अलावा इंग्लैंड की पूर्व महिला विकेटकीपर बल्लेबाज क्लेयर टेलर को भी डबलिन में आयोजित एक समारोह में आईसीसी हॉल आफ फेम का हिस्सा बनाया गया।

द्रविड़ भारत के मात्र पांचवें क्रिकेटर बने हैं जिन्हें यह सम्मान दिया गया है जबकि पोंटिंग इस सूची में 25वें आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं।

टेलर इंग्लैंड की तीसरी महिला क्रिकेटर और ओवरऑल सातवीं महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। आईसीसी के पूर्व हॉल ऑफ फेम क्रिकेटरों और मीडिया के सदस्यों ने इन तीनों को इस सम्मान के लिये चुना है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा' हॉल ऑफ फेम क्रिकेट के दिग्गजों को उनके योगदान के लिये सम्मानित करने का एक तरीका है। केवल दुनिया के महान खिलाड़ियों को ही यह सम्मान मिलता है और हम राहुल, पोंटिंग और क्लेयर को इसके लिये बधाई देते हैं।'

पूर्व भारतीय कप्तान और मौजूदा भारत ए टीम के कोच द्रविड़ ने सम्मान पर खुशी जताते हुये कहा' मेरे लिये हॉल ऑफ फेम में शामिल होना सम्मान की बात है। सर्वकालिक महान क्रिकेटरों की सूची में खुद का नाम देखना सपने की तरह है जो किसी खिलाड़ी के लिये बहुत बड़ी बात है।' उन्होंने कहा'मैं अपने करीबियों और साथी खिलाड़ियों को धन्यवाद करना चाहता हूं।

मेरे कोच और अधिकारियों ने इतने वर्ष मेरी काफी मदद की है और मुझे एक अच्छा क्रिकेटर बनाया। मैं बीसीसीआई और केएससीए को भी समर्थन के लिये धन्यवाद देना चाहता हूं।' द्रविड़ ने भारतीय टीम के लिये 164 टेस्टों में 13288 रन बनाये हैं जिसमें 36 शतक शामिल हैं जबकि वनडे में 10889 रन बनाये हैं। पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर पोंटिंग ने कहा' मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे बतौर क्रिकेटर बिताये अपने हर पल पर गर्व है। मुझे अपनी उपलब्धियों पर गर्व है। मैं परिवार, कोच और साथी खिलाड़ियों का आभारी हूं।'
