लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

World Cup 2019 में क्रिकेट जगत के सबसे महंगे 12 अंपायर होंगे, सैलरी उड़ा देगी होश

क्रिकेट खेल में अंपायर अहम भूमिका में नजर आते हैं। मैच में अंपायर का एक गलत फैसल जीत को हार में और हार को जीत मे बदल देता है।

क्रिकेट खेल में अंपायर अहम भूमिका में नजर आते हैं। मैच में अंपायर का एक गलत फैसल जीत को हार में और हार को जीत मे बदल देता है। आईसीसी अंपायर का चयन करने में बहुत ध्यान देती है। आगामी विश्व कप 2019 शुरू होने में बहुत कम समय रह गया है। आईसीसी ने आगामी विश्व कप के लिए अंपायरों की लिस्ट जारी कर दी है आज हम आपको उन सभी अपंयारों की सैलरी के बारे में बताएंगे।

 

58453623 345860042800856 6223438861609407041 n 1

भारत की तरफ से आईसीसी विश्व कप 2019 के अंपायरों के पैनल में सिर्फ एक ही है। आईसीसी ने टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों में अंपायर्स की सैलरी एक ही बनाई हुई है। हर अंपायरों को सैलरी एक ही जैसी मिलती है। इतना ही नहीं आईसीसी अंपायर्स के अनुभव और उनके प्रदर्शन के आधार पर उनकी सैलरी निर्धारित करती है। बता दें कि विश्व कप 2019 से पहले आईसीसी ने किसी भी अंपायर की सैलरी नहीं बताई थी।

57426308 359962671312545 4205960279568342678 n

1. अलीम डार

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अलीम डार ने फस्र्ट क्लास क्रिकेट में 17 मैच खेले हैं और क्रिकेट जगत में वह मौजूदा समय के सबसे बड़े अंपायरों में से एक हैं। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अलीम डार ने 31 साल की उम्र में अंपायरिंग में डेब्यू किया था। अलीम डार ने विश्व कप 2003, 2007 और 2011 के साथ कई बड़े टूर्नामेंट में अंपायरिंग की है। अलीम डार पाकिस्तान के पहले ऐसे अंपायर है जो एमिरेट्स एलीट अंपायरों के पैनल में आते हैं। इतना ही नहीं अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब अलीम डार को 2009 और 2010 में मिल चुका है।

57972734 2240847835991881 3840392139018638221 n

खबरों के मानें तो अलीम डार को टेस्ट मैच में 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रूपए, टी20 मैच में 1000 डॉलर यानी 70,291 रूपए और वनडे इंटरेनशनल मैच में डॉलर 2200 यानी 1,54,641 रूपए अंपायरिंग के तौर पर दिए जाते हैं। इतना ही नहीं अलीम डार की सालाना सैलरी डॉलर 45000 यानी 31,63,117 रूपए है।

2. नाइजेल लॉन्ग

क्रिकेट जगत में नाइजेल लॉन्ग का नाम सबसे मंहगे और शानदार अंपायरों की लिस्ट में दूसरे स्थान आता है। खबरों के अनुसार नाइजेल लॉन्ग को टेस्ट में 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रुपए, टी20 में 1000 डॉलर यानी 70,291 रूपए और वनडे इंटरनेशनल में 2200 डॉलर यानी 1,54,641 रुपए वेतन के तौर पर मिलता है।

long

नाइजेल लॉन्ग की सालाना सैलरी 45000 डॉलर यानी 31,63,117 रूपए है। नाइजेल लॉन्ग पहले बल्लेबाजी और ऑफ स्पिनर गेंदबाज के तौर पर खेलते थे। लॉन्ग ने अंपायरिंग की दुनिया में 2002 में कदम रखा था। आईसीसी ने अंपयारों के एलीट पैनल में 2006 में शािमल किया था। लॉन्ग ने विश्व कप 2011 में अंपायरिंग की हुई है।

3. पॉल रीफेल

ऑस्ट्रेलिया टीम ने विश्व कप 1999 का खिताब जीता था। उस टीम में पॉल रीफेल भी थे। पॉल रीफेल ने अंपायरिंग की शुरूआत साल 2004-2005 में शुरू की थी। ऑस्ट्रेलिा नेशनल अंपायर पैनल में पॉल को साल 2005-2006 सत्र में शामिल किया गया था। उसके बाद पॉल ने वनडे इंटरनेशनल में फरवरी 2009 में अंपायरिंग की पारी की शुरूआत की थी।

आईसीसी पॉल रीफेल को टेस्ट में 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रूपए, टी20 में 1000 डॉलर यानी 70,291 रूपए और वनडे इंटरेनशनल में 2200 डॉलर यानी 1,54,641 रुपए वेतन के तौर पर देती है। आईसीसी सालाना सैलरी पॉल रीफेल को 45000 डॉलर यानी 31,63,117 रूपए मिलते हैं।

4. क्रिस गफाने

क्रिकेट जगत में क्रिस गफाने महंगे और बेहतरीन अंपायरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर आते हैं। क्रिस गफाने ने फस्र्ट क्लास क्रिकेट में 83 मैच खेले हैं। क्रिस गफाने ने 113 लिस्ट ए और ओटगो के लिए 8 टी20 मैच खेले हैं। इंटरनेशनल अंपायरिंग कैरियर की शुरूआत क्रिस गफाने ने 2010 में शुरू की थी। आईसीसी विश्व कप 2015 में भी गफाने अंपायरिंग कर चुके हैं।

chris gaffaney 555 052019060743

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के अंपायरों के एलीट पैनल में क्रिस गफाने को 2015 में शामिल किया गया। टेस्ट मैच में गफाने को 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रूपए, टी20 मैच में 1000 डॉलर यानी 70,291 रूपए और वनडे इंटरनेशनल में 2200 डॉलर यानी 1,54,641 रुपए वेतन के तौर पर दिए जाते हैं। गफाने की सालाना सैलरी 45000 डॉलर यानी 31,63,117 रूपए है।

5. इयान गूल्ड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इयान गूल्ड ने आईसीसी विश्व कप 1983 में विकेटकीपर के तौर पर टूर्नामेंट खेला था। इयान गोल्ड का यह टूर्नामेंट उनके क्रिकेट कैरियर का आखिरी टूर्नामेंट रहा था। इयान गोल्ड अब क्रिकेट जगत के सबसे मंहगे और बेहतरीन अंपायरों में से एक माने जाते हैं। विश्व कप टूर्नामेंटों में बतौर अपंायरिंग के दौरान इयान गूल्ड ने 12 खिलाडिय़ों को आउट करार दिया था। इस लिस्ट में सुनील गावस्कर, जावेद मियांदाद और रंजन मदुगले भी थे। आईसीसी विश्व कप 2007 में इयान गोल्ड ने 3 मैचों में अंपायरिंग की थी और आईसीसी विश्व कप 2011 के फाइनल मैच में इयान गोल्ड टीवी अंपायर थे।

skysports ian gould umpire 4650649

इसके अलावा इयान गूल्ड ने फुटबॉल भी खेला है। गूल्ड ने स्लू टाउन और आर्सेनल की टीमों में गोलकीपर के तौर पर खेला है। आईसीसी की एलीट पैनल में जिस तरह बाकी अंपायरों को वेतन दिया जाता है वैसे ही इयान गूल्ड को भी मिलता है। टेस्ट में 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रूपए, टी20 में 1000 डॉलर यानी 70,291 रूपए और वनडे इंटरनेशनल में 2200 डॉलर यानी 1,54,641 रूपए वेतन के तौर पर दिए जाते हैं। आर्ईसीसी इयान गूल्ड को सालाना सैलरी के तौर पर 35000 डॉलर यानी 24,60,202 हैं।

6. कुमार धर्मसेना

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी कुमार धर्मसेना का नाम आईसीसी के एलिट पैनल में शामिल है। कुमार धर्मसेना ने अंपायरिंग 2009 में शुरू की थी। क्रिकेट जगत के अमीर और बेहतर अंपायरों की लिस्ट में धर्मसेना का नाम आता है। आईसीसी कुमार धर्मसेना को सालाना सैलरी 24 लाख 60 हजार रूपए के तौर पर देती है।

15068043673948d1b6d3a877c15db2c5

कुमार धर्मसेना को आईसीसी टेस्ट में 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रूपए, टी20 में 1000 डॉलर यानी 70,291 रूपए और वनडे इंटरनेशनल में 2200 डॉलर यानी 1,54,621 के तौर पर देती है।

7. रिचर्ड इलिंगवर्थ

रिचर्ड इलिंगवर्थ ने वोस्टरशायर, डर्बीशायर और नेटाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की अंपायरों की लिस्ट में 2006 में रिचर्ड शामिल हुए थे। नवंबर 2009 में रिचर्ड को प्रमोशन मिला और उन्हें आईसीसी की इंटरनेशनल पैनल में मौका मिल दिया गया।

उसके बाद रिचर्ड को आईसीसी के एलीट पैनल में 2013 में जगह दी गई। आईसीसी विश्व कप 2019 में रिचर्ड भी अंपायरिंग करते हुए नजर आएंगे। आईसीसी सालाना सैलरी रिचर्ड को 24 लाख 60 हजार रूपए देती है। आईसीसी टेस्ट में रिचर्ड को 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रुपए, टी20 में 1000 डॉलर यानी 70,291 रुपए और वनडे इंटरनेशनल में 2200 डॉलर यानी 1,54,641 रुपए वेतन के रूप में देती है।

8. रिचर्ड केटलबरो

यॉर्कशायर और मिडलसेक्स के लिए रिचर्ड केटलबरो ने 33 मैच खेले हैं। इस दौरान रिचर्ड केटलबरो ने 7 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड में रिचर्ड केटलबरों को 2006 में अंपायरों की लिस्ट में शामिल किया गया और उन्होंने विश्व कप 2011 में भी अंपायरिंग की हुई है।

 

d2 7

आईसीसी के अंपायर्स के एलीट पैनल में उन्हें मई 2011 में जगह मिली। आईसीसी केटलबरो को सालाना सैलरी के तौर पर 24 लाख 60 हजार रूपए देती है। इसके अलावा आईसीसी टेस्ट में 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रूपए, टी20 में 1000 डॉलर यानी 70,291 रुपए और वनडे इंटरनेशनल में 2200 डॉलर यानी 1,54,641 रूपए देती है।

9. ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड

ऑस्ट्रेलिया के अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड क्रिकेट जगत के सबसे महंगे और बेहतरीन अंपायरों की लिस्ट में आते हैं। 1991 से 1993 तक ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड ने फस्र्ट क्लास क्रिकेट खेला है। उसके बाद ब्रूस ने नवंबर 2001 में अंपायरिंग की शुरूआत कर दी थी।

आईसीसी ब्रूस को सालाना सैलरी के तौर पर 24 लाख 60 हजार रूपए देती है। आईसीसी टेस्ट में 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रुपए, टी20 में 1000 डॉलर यानी 70,291 रुपए और वनडे इंटरनेशनल में 2200 डॉलर यानी 1,54,641 रुपए वेतन के तौर पर दिए जाते हैं।

10. रॉड टकर

क्रिकेट जगत के सबसे महंगे और बेहतरीन अपंायरों में से रॉड टकर का नाम आता है। घरेलू क्रिकेट में न्यू साउथ वेल्स और तस्मानिया के लिए खेला है। आईसीसी के एमिरेट्स इंटरनेशनल पैनल में 2010 में अंपायरों में शामिल किया गया था। ऑस्ट्रेलिया में टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेटटमें 2009 में उन्होंने अंपायरिंग दुनिया में कदम रखा था। आईसीसी विश्व टी20 2009 और 2010 केसाथ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2011 में शानदार अंपायरिंग के लिए उन्हें सम्मानित भी किया गया था।

47727

आर्ईसीसी सालाना सैलेरी रॉड टकर को 24 लाख 60 हजार देती है। आईसीसी टेस्ट में 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रुपए, टी20 में 1000 डॉलर यानी 70,291 रूपए और वनडे इंटरनेशनल में 2200 डॉलर यानी 1,54,641 रुपए देती है।

11. मराइस इरास्मस

साउथ अफ्रीका के अंपायर मराइस इरास्मस क्रिकेट जगत केसबसे महंगे और बेहतरीन अंपायरों में से एक हैं। आईसीसी विश्व कप 2019 में मराइस को उनकी बेहतरीन अंपायरिंग के लिए पैनल में शामिल किया गया है। 1988 से 1996 तक मराइस ने फस्र्ट क्लास क्रिकेट में 51 मैच खेले हैं। उसके बाद आईसीसी के एलीट पैनल में अगस्त 2008 में शामिल कर दिए गए थे। आईसीसी ने उनकी शानदार अंपायरिंग के बाद 2010 में प्रमोशन दे दिया था। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायर केरूप में 2006 में डेब्यू किया था। आईसीसी विश्व टी20 2009 और 2010 के साथ आईसीसी विश्व कप 2011 में अंपायरिंग की हुई है।

th 2

आईसीसी सालाना सैलरी 24 लाख 60 हजार रुपए देती है। आईसीसी टेस्ट में 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रुपए, टी20 में 1000 डॉलर यानी 70,291 रुपए और वनडे इंटरनेशनल में 2200 डॉलर यानी 1,54,641 रुपए वेतन केतौर पर देती है।

12. सुंदरम रवि

विश्व कप 2019 में 12 एलीट अंपायरों की लिस्ट में सुंदरम रवि का नाम भी है। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 इंटरनेशनल मैच में सुंदरम रवि ने अक्टूबर 2011 में अंपायरिंग की शुरुआत की थी। जून 2015 में आईसीसी ने एलीट पैनल में सुंदरम रवि को शामिल किया था। आईसीसी के एलीट पैनल में एस वेंकटराघवन के बाद सुंदरम रवि दूसरे भारतीय अंपायर हैं।

S Ravi

आईसीसी सालाना सैलरी सुंदरम को 24 लाख 60 हजार रूपए देती है। आईसीसी टेस्ट में 3000 डॉलर यानी 2,10,874 रुपए, टी20 में 1000 डॉलर यानी 70,291 रुपए और वनडे इंटरनेशनल में 2200 डॉलर यानी 1,54,641 रुपए वेतन देती है।

भारतीय टीम का ये खिलाड़ी कभी भी ले सकता है संन्यास, BCCI के सामने रखी ये मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।