IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से शुरू होगी। अभी पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। वहीं, भारत के खिलाफ सीरीज के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने अपने बड़े खिलाड़ियों को रेस्ट दिया है। ऑस्ट्रेलिया के लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का अंतिरम कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस को बनाया गया है। वो वनडे में पैट कमिंस और टीम-20 में मिचेल मार्श की जगह लेंगे। बता दें, इंग्लिस पाक के खिलाफ तीसरे एवं अंतिम वनडे मैच और फिर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भी कप्तानी करेंगे। इंग्लिस ऑस्ट्रेलिया के 30वें वनडे कप्तान और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 14वें कप्तान बनेंगे।
पैट कमिंस समेत इन खिलाड़ियों को आराम
भारत के खिलाफ सीरीज के मद्देनजर ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ को पाक के खिलाफ अंतिम वनडे मैच के लिए आराम दे दिया है। दूसरी ओर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले मैच में नहीं खेलने की चर्चा है। इस पर दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने नाराजगी भी जताई है। उन्होंने कहा कि रोहित पहला मैच नहीं खेलते हैं तो इस पूरी सीरीज के लिए दूसरे कप्तान को देखने की जरूरत है।
पाक के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (पहले दो मैचों के लिए कप्तान), जोश इंग्लिस, (कप्तान-तीसरे एवं अंतिम मैच), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट (सिर्फ तीसरा मैच खेलेंगे), कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेज़लवुड (सिर्फ दूसरा मैच खेलेंगे), स्पेंसर जॉनसन (सिर्फ तीसरा मैच खेलेंगे), मार्नस लाबुशेन (शुरुआती दो मैच खेलेंगे), ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, जोश फिलिप (सिर्फ तीसरा मैच खेलेंगे), मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ (शुरुआती दो मैच खेलेंगे), मिचेल स्टार्क (शुरुआती दो मैच खेलेंगे), मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।
टी-20 सीरीज के लिए टीम
कप्तान जोश इंग्लिस, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।