IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11!

IND vs SA 2nd T20 Match: साउथ अफीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने सीरीज में बढ़त बना ली है।
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग 11!
Published on

India T20 Team : साउथ अफीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन दिखा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को उनके घर में हराया। अफ्रीका के खिलाफ इंडिया ने चार मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला 61 रनों से जीत लिया है। यह जीत हासिल कर टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। अब टीम की नजर लगातार दूसरी जीत पर है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 214 की स्ट्राइक रेट से 50 गेंदें खेलकर 7 चौके और 10 छक्के की मदद से 107 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों पर 2 चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए।

दूसरे मैच में ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

दूसरे मैच के लिए टीम में कप्तान सूर्यकुमार यादव के अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, आवेश खान होंगे।

दक्षिण अफ्रीका की ये हो सकती है प्लेइंग-11

कप्तान एडेन मार्करम, ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपम, ट्रिस्टन स्टब्स।

141 रन पर ही ढेर हो गई साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम 141 रन पर ही ढेर हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा क्लासेन बनाए। उन्होंने 25 रन की पारी खेली। वहीं, सबसे ज्यादा विकेट गेराल्ड कोएत्जी ने 37 रन देकर 3 विकेट लिए। टीम इंडिया की ओर से वरुण और रवि बिश्नोई ने 3-3 विकेट लिए। इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट गंवाकर 202 रन बनाए थे। बता दें, डरबन के किंग्समीड मैदान पर साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड खराब है। साल 2016 में यहां टीम ने टी-20 इंटरनेशनल मैच में आखिरी जीत दर्ज की थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com