मोहम्मद शमी ने बीसीसीआई और फैंस से क्यों मांगी माफ़ी

मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया में चयन न होने पर फैंस से मांगी माफी
मोहम्मद शमी ने बीसीसीआई और फैंस से क्यों मांगी माफ़ी
Published on

भारतीय टीम की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है। भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का लगातार दूसरा मुकाबला भी गंवा दिया। अब भारतीय टीम की आखिरी उम्मीदें इस साल के अंत में होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करना होगा और इसके बाद ही वह WTC फाइनल खेल पाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत की स्क्वाड का एलान हो चुका है, जिसमें स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 18 सदस्यीय वाली स्क्वाड में जगह नहीं मिली। टीम इंडिया में नहीं चुने जाने के बाद मोहम्मद शमी का पहली बार रिएक्शन सामने आया है।

दरअसल, मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह जिम में जमकर पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि मैं प्रयास कर रहा हूं और दिन-ब-दिन अपनी गेंदबाजी फिटनेस में सुधार कर रहा हूं। फैंस और बीसीसीआई से माफी मांगना चाहता हूं, लेकिन वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और जल्द ही रेड-बॉल क्रिकेट में वापसी करूंगा।

वनडे विश्व कप 2023 फाइनल के बाद से टखने की चोट के कारण मोहम्मद शमी क्रिकेट मैदान से दूर हो गए। चोट इतनी गंभीर रही कि उनकी सर्जरी भी हुई और उसके बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में वह रिहैब पर रहे, क्योंकि बीसीसीआई का टारगेट उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए फिट बनाना था। उनको लेकर रिपोर्ट सामने आई थी कि जब वह रिहैबिलिटेशन कर रहे थे तो एक बार फिर उनके घुटने में सूजन आ गई। ऐसे में ये कयास लगाया जा रहा है कि उनकी फिटनेस को देखते हुए ही बीसीसीआई ने उन्हें टीम में नहीं सेलेक्ट किया। हालांकि, उनकी फिटनेस को लेकर बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com