CBI ने किया कोलकाता RPO के 4 अधिकारियों को गिरफ्तार

CBI ने किया कोलकाता RPO के 4 अधिकारियों को गिरफ्तार
Published on

देश में लगातार सीबीआई अपनी छापेमारी कर रही है।जहां एक के बाद एक CBI द्वारा कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जी हाँ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल और सिक्किम में फर्जी पासपोर्ट रैकेट के मामले में कोलकाता में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) के चार कर्मचारियों, जिनमें तीन वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक और एक स्टेनोग्राफर शामिल हैं, को गिरफ्तार किया गया है।

CBI ने किया चार लोगों को गिरफ्तार

एजेंसी के अंदरूनी सूत्रों ने मीडियाकर्मियों को बताया कि कोलकाता आरपीओ से गिरफ्तार किए गए चार लोगों को 21 अक्टूबर को गंगटोक की एक अदालत में पेश किया गया था। इस समय वे 25 अक्टूबर तक सीबीआई की हिरासत में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एजेंसी द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कुल 24 लोगों को नामित किया गया है, जिसमें ये चार लोग शामिल हैं, जिनकी पहचान वरिष्ठ पासपोर्ट सहायक उत्तम कुमार भैरों, निसिथ बरन साहा और देबाशीष भट्टाचार्य और स्टेनोग्राफर मनीष कुमार गुप्ता के रूप में की गई है।इस मामले में फर्जी पासपोर्ट रैकेट में शामिल दो पासपोर्ट अधिकारियों और चार एजेंटों को पहले सीबीआई ने गिरफ्तार किया था।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com