Gurugram Wall Incident :गुरुग्राम में हुआ भयानक हादसा, श्मशान की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत, कई लोग घायल

Gurugram Wall Incident :गुरुग्राम में हुआ भयानक हादसा, श्मशान की दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत, कई लोग घायल
Published on

हरियाणा: गुरुग्राम के अर्जुन नगर में एक श्मशान की दीवार गिरने से एक बच्चे सहित चार लोगों की मृत्यु हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मदनपुरी शमशान घाट की जो दीवार गिरने से हासदा हुआ है उसके सहारे हजारों टन लकड़ियां रखी हुई थी। इन लड़कियों के बोझ से दीवार टेढ़ी हो चुकी थी। जिसको लेकर लोगों ने कई बार शमशान घाट प्रबंधन को कहा था। लेकिन शमशान घाट प्रबंधक की तरफ से कोई कार्रवाई नही की गई थी।

इस घटना में 6 से अधिक लोग इसकी चपेट में आए हैं। कई लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घायलों का इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और बचाव कार्य शुरू कर दिया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबे को हटवाया और घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हो रहा है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

घटना का एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से दीवार के सहारे कुर्सी लगाकर कुछ लोग बैठे हुए हैं। वहीं एक हलवाई की तरफ से मिठाई बनाने का काम चल रहा है। अचानक ही दीवार गिर जाती है जिसमें वहां बैठे लोगों सहित बच्चे इस हादसे का शिकार हो जाते है। इस घटना में दीवार के साथ लगकर बैठा व्यक्ति बच जाता है। वहीं मिठाई बना रहा कारीगर भी तेजी से दौड़ता हुआ दीवार से दूर हो जाता है और शोर मचाकर लोगों को बुला लेता है। घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू कर दिया जाता है।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com