जंगली जानवर के हमले में तीसरी मौत, ग्रामीणों का भीमताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना-प्रदर्शन

जंगली जानवर के हमले में तीसरी मौत, ग्रामीणों का भीमताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना-प्रदर्शन

Published on

नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक में मंगलवार को एक बार फिर से जंगली जानवर ने एक किशोरी को खेत में चारा काटते समय अपना शिकार बना लिया। उसे जंगल में दो किलोमीटर तक ले गया। किशोरी के चिल्लाने के बाद जब परिजन आए तब उन्होंने शोर मचाया, जिसके बाद जंगली जानवर उसे छोड़कर भाग गया।

HIGHLIGHTS

  • जंगली जानवर के हमले में तीसरी मौत
  • भीमताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना-प्रदर्शन
  • पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग

जंगली जानवर गुलदार है या बाघ

दरअसल, 10 दिनों में जंगली जानवर के हमले में तीसरी मौत के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। जंगली जानवर गुलदार है या बाघ, इसका पता नहीं चल सका है। इसी बीच परिजनों और ग्रामीणों ने किशोरी के शव को सड़क पर रखकर जाम लगाकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने जंगली जानवर के आतंक वाले क्षेत्रों में पिंजरा लगाने और पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग उठाई। गांव समेत पूरे ब्लॉक में बाघ के आतंक वाले क्षेत्रों में पिंजरा लगाने की मांग की है। जिससे इस तरह की घटना देखने को ना मिले। तीन लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने आक्रोशित होकर हल्द्वानी में डीएम कार्यालय के बाहर सड़क पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

वन विभाग की टीम जंगल छान रही

हालांकि, आदमखोर जंगली जानवर को तलाशने के लिए वन विभाग की टीम जंगल छान रही है। लेकिन, आदमखोर बाघ है या गुलदार, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। इस मामले में गुरुवार को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई भी है। बता दें कि आदमखोर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने 36 कैमरे,15 पिंजरों के साथ ही 25 एसडीआरएफ और पुलिस के जवान तैनात किए हैं। ड्रोन कैमरे से भी मदद ली जा रही है। वन विभाग की 6-7 टीम जंगल की खाक छान रही है। लेकिन, अभी तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com