दिल्ली में बढ़ते कोरोना के प्रकोप के मद्देनजर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोना की स्थिति से निपटने के लिये सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मास्क नहीं पहनने पर लगने वाले जुर्माने को 500 रुपये से बढ़ाकर 2,000 रुपये किया जाएगा।
केजरीवाल ने कहा कि अभी तक मास्क नहीं पहने पर पकड़ जाने पर 500 रुपये का जुर्माना लगता था, किंतु कई लोग अभी भी बिना मास्क घूम रहे हैं, ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई के लिये जुर्माने की राशि को बढ़कर दो हजार रुपये किया गया है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, "गुरुवार को मैंने कोरोना की स्थिति पर उपराज्यपाल से मुलाकात की है और उन्हें पूरी स्थिति से अवगत कराया। हम दोनों ने माना कि दिल्ली के अंदर जहां-जहां लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं, वहां थोड़ा सख्ती करने की जरूरत है। जब बार बार कहने से बात नहीं बन रही तो जुर्माना लगाना पड़ता है। इसलिए मास्क न पहनने पर अब 2000 रुपये का चालान किया जा रहा है। अब दिल्ली में जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमेगा, 2000 रुपये का चालान किया जाएगा।"
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल रहा है और बुधवार के आंकड़ों में राजधानी में रिकार्ड 131 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना को लेकर राजनीतिक दलों से राजनीति नहीं करने की अपील करते हुए केजरीवाल ने कहा, ' हम चाहते हैं कि लोग धूमधाम से छठ महा पर्व मनाएं,किंतु सार्वजनिक स्थलों पर छठ नहीं मनाएं। कई राज्य सरकारों ने भी सार्वजनिक स्थलों पर इसे मनाने पर प्रतिबंध लगाया है। हम भी चाहते हैं कि कोरोना नहीं फैले, इसलिए आप लोगों से विनती है कि छठ को घर पर ही मनाएं।'