राजधानी दिल्ली में बीते कई दिनों से लगातार आग की घटनाएं हो रही हैं। ताजा मामला रोहिणी कोर्ट का है, जहां बुधवार दोपहर जज चेंबर कोर्ट संख्या 214 के पास आग लग गई। आग की सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।
जानकारी के मुताबिक, आग बहुत बड़ी नहीं थी, इसलिए दमकल की गाड़ियों ने तत्काल उस पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि कोर्ट रूम में मौजूद कुछ अहम कागजात और फर्नीचर जल गया। आग लगने के बाद से आम लोगों का कोर्ट में प्रवेश रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह शार्ट सर्किट हो सकती है।
दिल्ली : सड़क पर दौड़ते वक्त आग का गोला बनी क्लस्टर बस, बाल-बाल बचे यात्री
बता दें कि बीते कुछ दिनों में दिल्ली में आग लगने की यह चौथी बड़ी घटना है। इससे पहले मंगलवार को एक बैंक्वेट हॉल में आग लगी थी जिसमें 1 शख्स की मौत हो गई थी। वहीं सोमवार को नरेला की एक फैक्ट्री में आग लग थी। इसके अलावा मुंडका की एक इमारत में आग लगने से 27 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। वहीं मंगलवार को ही गोकुलपुरी में यात्रियों से भरी कलस्टर बस आग का गोला बन गई ।