दिल्ली के शहीन बाग में NCB को मिली बड़ी कामयाबी। बताया जा रहा है कि NCB की कार्रवाई में शाहीन बाग इलाके से 47 किलो हेरोइन बरामद की गई। इसके साथ ही 30 लाख कैश भी बरामद किया गया है। और नोट गिनने की मशीन भी एक घर से मिली। शाहीन बाग के जामिया नगर से ये ड्रग्स बरामद हुई है। ट्रैवल बैग में ये ड्रग्स छिपाया गया था। इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
पैकिंग में हेरोइन को पैक करके लाया जाता
एनसीबी के मुताबिक अफगानिस्तान से ये हेरोइन आई थी, वहीं कैश हवाला के जरिये लाया गया था। इसके साथ ही ये समंदर के रास्ते और बॉर्डर के रास्ते से लाई गई थी। फ्लिपकार्ट की पैकिंग में हेरोइन को पैक करके लाया जाता था। पूछताछ के बाद खुलासा किया है कि इंडो-अफगान सिंडिकेट का इसके पीछे हाथ है। एनीसीबी ने खुलासा किया है कि अलग-अलग सामान में छिपाकर इस ड्रग्स को लाया जाता था, जिसके बाद इसे यहां अलग किया जाता था।
ये ड्रग्स पंजाब, यूपी, दिल्ली और हरियाणा में सप्लाई की जाती थी। खुलासे बाद वहां भी एनसीबी की तरफ से छापेमारी की गई है। इंटरनेशनल सिंडिकेट का लिंक भी है। इस पूरे मामले में भरतीय मूल का एक शख्स गिरफ्तार हुआ है।