पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके में क्राइम ब्रांच ने पति की हत्या के आरोप में महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। मृतक की पहचान अंजन दास के तौर पर हुई है। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने अंजन का गला काटकर शरीर को एक दिन के लिए घर में छोड़ दिया ताकि खून पूरी तरह से निकल जाए।
पुलिस ने बताया कि अंजन दास की 30 मई को हत्या की गयी और शव के टुकड़ों को एक फ्रिज में रखा गया। पांच जून को उसके शव के टुकड़ों पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में रामलीला मैदान में एक बैग के अंदर मिले थे। पूनम और उसके बेटे दीपक ने एक-एक करके पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर इन टुकड़ों को तीन-चार दिनों में ठिकाने लगाया और खोपड़ी दफन कर दी।
दिल्ली : मां-बेटे ने पिता की हत्या कर फ्रिज में रखा शव, नाले और रामलीला मैदान में फेंके टुकड़े
क्राइम डीसीपी अमित गोयल ने जानकारी दी कि मां-बेटे ने 30 मई को मृतक अंजन को शराब पिलाई और उसमें नींद की गोलियां मिला दी। फिर उन्होंने उसका गला काट दिया और शरीर को एक दिन के लिए घर में छोड़ दिया ताकि खून पूरी तरह से निकल जाए। फिर उन्होंने शरीर के 10 टुकड़े किए, जिसमें से 6 टुकड़े बरामद हुए हैं।
उन्होंने कहा कि दीपक की शादी के बाद अंजन के परिवार की स्थिति और खराब हो गई। आरोपी मां और बेटे को शक था कि अंजन अपनी सौतेली बेटी और दीपक की पत्नी पर गलत नजर रखता था। इसके साथ ही वे इस बात से भी चिंतित थे कि अंजन उनकी सारी कमाई ले लेता था लेकिन खुद नहीं कमाता था।
पुलिस ने बताया कि उसके शव के टुकड़े रखने के लिए इस्तेमाल किए गए फ्रिज को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि दास के शव के टुकड़े मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत छिपाने तथा झूठी सूचना देने) के तहत पांडव नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।