दिल्ली के शाहीन बाग में करोड़ों रुपये कीमत की पकड़ी गई 50 किलो हेरोइन के मामले में एक और आरोपी पकड़ा गया है। पकड़े गए शक्स का नाम हैदर हैं। हैदर अपने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित ठिकाने से पकड़ा गया हैं। जहां उसके ठिकाने से 150 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई। एक अनुमान के मुताबिक इस हेरोइन की कीमत करीब 900 करोड़ रुपये बताई जा रही है। ये हेरोइन गुजरात एटीएस ने बरामद की। हैदर को एनसीबी ने शाहीन बाग के एक घर से पकड़ा था तब उसके शाहीन बाग के घर से 300 करोड़ कीमत की 50 किलो हेरोइन, 30 लाख कैश और 47 किलो दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे।
ड्रग्स केस से जुड़ी पांचवीं गिरफ्तारी
वही, शाहीन बाग ड्रग्स मामले पर एनसीबी के डीडीजी ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि शाहीन बाग ड्रग्स केस से जुड़ी पांचवीं गिरफ्तारी हवाला कारोबारी शमीम अहमद की हुई है। शमीम दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहता था। इसे ड्रग्स के पैसे के लेन-देन और मुख्य आरोपी तक पैसे पहुंचाने के लिए गिरफ्तार किया गया है। यह ड्रग्स का पैसा दुबई में शाहिद को भेज रहा था। मामले की जांच जारी है। अब तक इस सिंडिकेट में कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए हैं। इस ड्रग्स सिंडीकेट के तार दुबई, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और ईरान से जुड़े हैं।
कारोबारी शमीम को गिरफ्तार किया
इस मामले में गुजरात एटीएस 5 बजे गुजरात में पीसी करेगी। ज्ञानेश्वर सिंह,डीडीजी, एनआर,एनसीबी ने बताया कि हमने लक्ष्मी नगर से हवाला कारोबारी शमीम को गिरफ्तार किया है। जो कि ड्रग्स का पैसा दुबई में शाहिद को भेज रहा था। अब तक इस सिंडिकेट में कुल 5 लोग गिरफ्तार हुए है।