पंजाब की सियासत बढ़ते-बढ़ते देशभर तक आ गई है। जहां एक तरफ केजरीवाल सिद्धू की तरफ होते दिख रहे है। वहीं दूसरी तरफ सिद्धू रविवार से केजरीवाल के घर के बाहर धरना दे रहे हैं। कल यानी रविवार को सिद्धू ने केजरीवाल के घर के बाहर से पूछा था की कहा हो गुरु।
वहीं आज फिर सिद्धू केजरीवाल के घर के बाहर शिक्षकों की मांग को लेकर बैठ गए है। CM केजरीवाल के घर के बाहर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे थे, इसी दौरान सिद्धू भी वहां पहुंच गए। सिद्धू ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि पंजाब में जाकर केजरीवाल बड़ी-बड़ी घोषणाएं कर रहे हैं और दिल्ली में उसे लागू नहीं कर रहे है। केजरीवाल के चुनावी वादों को सिद्धू ने मायाजाल बताया और कहा कि वो केजरीवाल को पंजाब में कामयाब नहीं होने देंगे।
इसी के साथ सिद्धू ने CM केजरीवाल से पूछा है कि आखिर 8 लाख नौकरियों के वादों का क्या हुआ? आगे बात करे तो CM केजीवाल ने हाल ही में पंजाब में भी शिक्षकों का मुद्दा उठया था इसी को लेकर ही जनता में गुस्सा ज्यादा दिख रहा है।