दिल्ली में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान दो अलग-अलग तस्वीरें सामने आईं। एक ओर जहांगीर पुरी में हिंसा की वारदात हुई, वहीं दूसरी ओर मंगोलपुरी में प्रेम और सौहार्द की मिसाल कायम की गई। मंगोलपुरी में मस्जिद के ऊपर से हनुमान भक्तों पर फूल भी बरसाए गए।
लोगों ने मस्जिद के अंदर और बाहर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया
भारत विविध संस्कृतियों का देश है, इसकी झलक शनिवार को उस वक्त देखने को मिली जब मंगोलपुरी में एक मस्जिद के सामने से गुजर रही शोभायात्रा पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मस्जिद के अंदर और बाहर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। शोभायात्रा में बरसाए गए फूलों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि लोग अपने घरों की छतों से शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं। वैसे तो हनुमान जयंती के दिन शनिवार को राजधानी में जगह-जगह धूमधाम से शोभायात्राएं निकाली गईं, लेकिन मंगोलपुरी में दिखे इस नजारे ने लोगों का दिल मोह लिया।
समुदायों में भड़की हिंसा के बाद कई वाहनों को आग लगा दी गई
हालांकि, वहीं दूसरी ओर उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के ही जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा पर पथराव के बाद दो समुदायों में भड़की हिंसा के बाद कई वाहनों को आग लगा दी गई और जमकर तोड़फोड़ की गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक 7 एफआईआर दर्ज कर 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी जहांगीरपुरी के ही रहने वाले हैं। इनमें बहस के बाद हिंसा भड़काने वाले अंसार और गोली चलाने वाले असलम समेत सभी 14 आरोपियों की शिनाख्त कर ली गई है।