नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद गौतम गंभीर ने शुक्रवार को दिल्ली के सबसे भीड़भाड़ वाले लाजपत नगर के बाजार में 20 फीट ऊंचे स्मॉग टावर का उद्घाटन किया। दिल्ली में पिछले कई महीनों से हवा में प्रदूषण का स्तर गंभीर की श्रेणी में बना हुआ है। इसकी वजह से स्मॉग टॉवर लगाने का फैसला लिया गया है।
यह टावर इलाके के 500 से 750 मीटर के दायरे की हवा को शुद्ध करेगा। दावा है कि टावर की मदद से प्रतिदिन ढाई लाख से लेकर 6 लाख क्यूबिक मीटर हवा साफ होगी। इस टावर का डिजाइन बेलनाकार है, जिसमें एक बड़ा सा इनलेट है जिससे प्रदूषित हवा अंदर जाएगी और चार आउटलेट की मदद से साफ हवा वातावरण में छोड़ी जाएगी। स्मॉग टावर में बड़े-बड़े पंखे लगे हैं जो प्रदूषित हवा को अंदर खीचेंगे और फिल्टर की मदद से प्रदूषित हवा साफ हो जाएगी।
वहीं इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि प्रदूषण से लड़ना सर्वोच्च प्राथमिकता है और वह लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। गंभीर ने कहा कि एयर प्यूरीफायर का विश्लेषण किया जाएगा और फिर इस तरह का संयंत्र पूरे निर्वाचन क्षेत्र में लगाया जाएगा। इससे लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।
परिचालन का खर्चा उठाएगा एसोसिएशन : जानकारी के मुताबिक, ये स्मॉग टॉवर गौतम गंभीर फाउंडेशन की ओर से लगाया गया है। इसके परिचालन का पूरा खर्च ट्रेडर्स एसोसिएशन ऑफ लाजपत नगर (टीएएलएन) उठाएगा।
निजी संस्था की ओर से ये पहली पहल
टीएएलएन के महासचिव अश्विनी मारवाह ने बताया कि यह एयर प्यूरीफायर 500 से 750 मीटर के दायरे में हवा को साफ करेगा। अश्विनी ने बताया कि किसी निजी संस्था की ओर से की गई यह अपनी तरह की पहली पहल है। इस टावर को यहां के वीर सावरकर मार्ग पर लगाया गया है।
यह रोजाना ढाई लाख से छह लाख क्यूबिक मीटर हवा को प्यूरीफाई करेगा। मार्केट में एयर प्यूरीफायर लग जाने से इस यहां पर आने वाले ग्राहकों की संख्या में भी इजाफा होने की उम्मीद है।