BREAKING NEWS

'रेलवे बोर्ड ने ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की' - अश्विनी वैष्णव◾'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी' - सीएम योगी ◾संत पोप फ्राँसिस ने ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए की प्रार्थना◾ओडिशा हादसा : तेजस्वी यादव ने कहा जिम्मेदार लोगों की पहचान अभी तक नहीं ◾ हिमाचल सरकार जनकल्याणकारी कार्यों को पूरी प्रतिबद्धता के साथ पूरा करने की दिशा में - डिप्टी सीएम◾ओडिशा ट्रेन त्रासदी से संबंधित सहायता के लिए डायल करें 139 हेल्पलाइन नंबर◾एनएलएफटी-बीएम के छह कैडरों ने बीएसएफ के समक्ष किया आत्मसमर्पण◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटाने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾ऑपरेशन ब्लूस्टार की बरसी से पहले अमृतसर में सुरक्षा सख्त ◾Odisha train accident: आंध्र प्रदेश के CM जगन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने का किया ऐलान◾मल्लिकार्जुन खड़गे ने सेफ्टी का फंड घटने और कवच सिस्टम को लेकर केंद्र सरकार से पूछा सवाल◾मध्य प्रदेश में तूफान की वजह से केबल कार में फंसे पर्यटकों को बचाया ◾ओडिशा ट्रेन हादसे में धीरेंद्र शास्त्री ने जताया दुख, कहा- 'हम पहली अर्जी यही लगाएंगे कि सभी घायल स्वस्थ हो जाएं'◾UN में UAE करेगा संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान की स्थिति पर बैठक◾ महिलाओं के खातों में सिंगल क्लिक के जरिए एक-एक हजार रुपये की राशि ट्रांसफर◾महामारी का खतरा टला नहीं, निगरानी तंत्र को मजबूत करने की जरूरत - मंत्री भारती प्रवीण पवार◾Odisha train accident: दिल्ली से AIIMS भुवनेश्वर पहुंची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम- मनसुख मंडाविया ◾मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी, केवल कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई - रेलवे बोर्ड◾अब तक 20 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने की चार धाम यात्रा, 40 लाख से अधिक करा चुके है पंजीकरण◾बालासोर हादसा : दुर्घटना में मरने वालो की संख्या 275, रविवार सुबह तक 78 शवों को सौंपा◾

दिल्ली में कोविड-19 के 4,291 नये मामले, 34 और लोगों की महामारी से मौत

दिल्ली में कोरोना नियमों को लेकर हुई डीडीएमए की समीक्षा बैठक में वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों के लिए ऑड-ईवन नियम खत्म करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मौजूद सूत्रों के हवाले से ये भी खबर है कि दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू तो खत्म कर दिया गया है लेकिन नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। दिल्ली में लगातार घटते कोरोना के मामले और कम होती संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की बैठक में ये फैसले लिए गए हैं। 

इसी कड़ी में दिल्ली में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4291 नए मामले सामने आए और 34 मरीजों की मौत हो गई। इससे दौरान संक्रमण की दर 9.56 प्रतिशत दर्ज की गई। इससे पहले बुधवार को कोरोना के 7,498 नए मामले सामने आए थे और 29 मरीजों की मौत हुई थी।

 24 घंटे में 44,903 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए

गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में 44,903 लोगों के कोरोना टेस्ट हुए जिसमें से 4291 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, इस दौरान 9397 लोग भी स्वस्थ हो गए है। राजधानी में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 33,175 हो गई है। अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित बिस्तरों में से 13.15 प्रतिशत से भी कम बिस्तरों पर ही मरीज हैं। इसके अलावा 26,812 लोग होम आइसोलेशन पर हैं।

 दिल्ली में जनवरी में अब तक कोविड से 637 लोगों की मौत हो चुकी 

गौरतलब है कि दिल्ली में 13 जनवरी को कोविड-19 के 28,867 नये मामले सामने आए थे, जिसके बाद से संक्रमण के नए मामलों में कमी जारी है। राजधानी में 15 जनवरी को संक्रमण की दर 30.6 प्रतिशत पहुंच गई थी। दिल्ली में जनवरी में अब तक कोविड से 637 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अधिकारियों का कहना है कि मृतकों में अधिकांश ऐसे लोग थे, जो पहले से किसी गंभीर रोग से पीड़ित थे।

जान गंवाने वाले 64% लोगों को नहीं लगा था टीका

राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉक्टर सुजीत कुमार ने गुरुवार को हुई स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्ली में तीसरी लहर में कोरोना से जान गंवाने वाले 64 फीसदी लोग ऐसे हैं, जिन्हें टीका नहीं लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इनमें भी अधिकतर लोग ऐसे हैं जिन्हें पहले से कैंसर, दिल, लिवर और किडनी जैसी बीमारियां भी थीं।