BREAKING NEWS

अभियोग की मंजूरी के बाद 24 घंटे में Donald Trump ने जुटाए 4 मिलियन Dollar ◾आज का राशिफल (01 अप्रैल 2023)◾बस 5 काली मिर्च के दाने और दुश्मन टेक देगा घुटने, शनिवार के दिन करें ये काम◾IPL 2023 : गुजरात टाइटन्स की धमाकेदार जीत , गिल के अर्धशतक से GT ने CSK को 5 विकेट से हराया◾पीएम मोदी की डिग्रियां : गुजरात हाईकोर्ट का आदेश के खिलाफ फैसला, केजरीवाल पर जुर्माना◾भाजपा चाहती है कि देश का पैसा लेकर भागने वालों से माफी मांगें राहुल गांधी : पवन खेड़ा◾भारत, फिलीपीन के बीच चौथी संयुक्त रक्षा सहयोग समिति की बैठक आयोजित◾इजराइल के रक्षा मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर अनिश्चितता की स्थिति◾मनीष तिवारी बोले- कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत◾‘अडाणी को बचाने के लिए लोकतंत्र का गला घोंट रहे मोदी’, कांग्रेस नेता प्रतिभा सिंह ने लगाए आरोप ◾तेजस्वी यादव ने शाह के इस दावे पर किया कटाक्ष, यूपीए सरकार में सीबीआई का दबाव था◾यूके, एशिया और प्रशांत क्षेत्र के 11 अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते में होगा शामिल ◾Excise policy case: मनीष सिसोदिया को झटका, कोर्ट ने खारिज की जमानत याचिका ◾Ram Navami clash: गृहमंत्री अमित शाह ने बंगाल के राज्यपाल से की बात, हिंसा के बारे में जानकारी ली◾अशोक गहलोत ने 156 सीट हासिल करने का लक्ष्य रखा◾पीएम की डिग्री मामले में घिरे केजरीवाल: गुजरात HC ने ठोका 25 हजार रुपये का जुर्माना, BJP ने कही ये बात ◾असम मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने CM केजरीवाल को उन्हें भ्रष्ट कहने की दी चुनौती ◾Indore: 36 मौतों के बाद हरकत में आया प्रशासन, मंदिर समिति के अध्यक्ष और सचिव पर FIR दर्ज◾गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन◾इंद्रप्रस्थ महिला कॉलेज परिसर में उत्पीड़न के मामले में आया नया मोड़, प्रिंसिपल के इस्तीफे की मांग पर अड़े छात्र◾

दिल्ली में फर्जी कॉल सेंटर चलाने, अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया गया है। साथ ही ठगी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी कि, ये सभी आरोपी फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे और खुद को अमेजन के तकनीकी सहयोग दल के अधिकारी बताकर कई अमेरिकी नागरिकों को ठगने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शनिवार को बताया कि जल्दी पैसा कमाने के लिए मोहम्मद मुकर्रम हुसैन (29), अर्जुन सिंह सैनी (32), गगन भाटिया (30) और शादाब अहमद (25) ने एक फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर शुरू किया और खुद को अमेजन का अधिकारी बताकर कई अमेरिकी नागरिकों से ठगी की।

पुलिस ने बताया कि अपने साथियों की मदद से इन लोगों ने ‘वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल’ (वीओआईपी) का इस्तेमाल करके फोन किए। अन्य लोगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने बताया कि इनके पास से दस मोबाइल फोन, एक वाईफाई राउटर, चार लैपटॉप और दो डेस्कटॉप कम्प्यूटर बरामद किए गए हैं। छह अक्टूबर और सात अक्टूबर की मध्यरात्रि को पुलिस को शाहीन बाग में फर्जी कॉल सेंटर के बारे में सूचना मिली थी।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिणपूर्व) ईशा पांडेय ने बताया, ‘‘सुबह करीब साढ़े चार बजे टीम ने ठिकाने पर छापा मारा जहां उन्होंने चार लोगों को विदेशियों के साथ टेलीफोन पर बात करते हुए पाया। उनकी स्क्रीन पर अंतरराष्ट्रीय नंबर दिख रहे थे। पुलिस दल को देखने पर उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि आरोपियों ने तकनीकी साधनों के जरिए ऐसी व्यवस्था की थी कि इंटरनेट पर कोई भी सर्च किए जाने पर उनकी फर्जी वेबसाइट का टोल फ्री नंबर सबसे ऊपर दिखायी देता था। सर्च करते हुए पीड़ित मुख्यत: अमेरिकी नागरिक अपनी शिकायत दर्ज कराने या तकनीकी सहयोग पाने के लिए उनसे संपर्क करते थे। उन्होंने बताया कि सेवाओं की पेशकश करने के लिए वे अमेजन गिफ्ट कार्ड के जरिए पीड़ितों से पैसे लेते और इसके बाद एक ट्रेडिंग मंच के जरिए इन पैसों को हासिल करते थे