दिल्ली के गोविंदपुरी कालकाजी इलाके में यात्रियों से भरी क्लस्टर बस में अचानक आग लग गई। मंगलवार सुबह अचानक चलती हुई बस में आग लग जाने के कारण बस में बैठे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। आग की घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह दिल्ली में एक क्लस्टर बस गुरु रविदास मार्ग पर जा रही थी। चलते-चलते बस में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेजी से फैलीं कि बस देखते ही देखते आग के गोले में बदल गई। घटना के वक्त बस यात्रियों से भरी हुई थी।
बस में आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। आग की लपटों से घिरी बस से हर कोई जल्दी से बाहर आना चाहता था। लोग दरवाजे के अलावा खिड़कियों से भी बाहर छलांग लगाने लगे। घटना की सूचना किसी ने फोन कर दिल्ली पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।तारा अपार्टमेंट के पास क्लस्टर बस में आग ,कोई घायल नहीं pic.twitter.com/bivdIwIfbv
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) May 17, 2022