लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

AAP पार्टी ने पार्षद ताहिर हुसैन को किया सस्पेंड, दिल्ली हिंसा में मृतक संख्या 38 पहुंची

देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन से जारी हिंसा भले ही थम गई हो, लेकिन अभी भी डर का माहौल बना हुआ है। दिल्ली में पिछले कुछ दिन से भड़के दंगों में मृतक संख्या गुरूवार को 38 पहुंच गयी जहां हिंसा में कमी तो आई है लेकिन यह पूरी तरह थमी नहीं है।

देश की राजधानी दिल्ली में तीन दिन से जारी हिंसा भले ही थम गई हो, लेकिन अभी भी डर का माहौल बना हुआ है। दिल्ली में पिछले कुछ दिन से भड़के दंगों में मृतक संख्या गुरूवार को 38 पहुंच गयी जहां हिंसा में कमी तो आई है लेकिन यह पूरी तरह थमी नहीं है। हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों ने तीन दशक से अधिक समय में राजधानी में हुए सबसे भयावह दंगों के बाद अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने के प्रयास तेज कर दिये हैं। 
सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये दिया जाएगा। इस बीच आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर कार्रवाई हुई है। दिल्ली पुलिस ने उनके घर को सील कर दिया है और उनके खिलाफ हत्या, आगजनी और हिंसा फैलाने का केस दर्ज हुआ है।
आम आदमी पार्टी (आप) ने खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के आरोपी नेहरू विहार से पार्षद ताहिर हुसैन को गुरुवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। 
अंकित की हत्या के मामले में ताहिर पर आज ही हत्या का मामला दर्ज किया गया था। पार्टी सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच होने तक ताहिर को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। 
ताहिर के ऊपर उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांदबाग में दंगा फैलाने और खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या करने का परिवारवालों ने आरोप लगाया था। दिल्ली पुलिस ने आज ही उसकी फैक्ट्री को सील कर दिया था। 
उधर अंकित शर्मा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में निर्मम तरीके से हत्या की बात कही गयी है। सूत्रों के अनुसार पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों का कहना था कि अंकित शर्मा के शरीर को चाकुओं से बुरी तरह गोदा गया था और इतने घाव किये गये थे कि उनको गिन पाना कठिन था। 
गौरतलब है कि अंकित सोमवार को शाम चार बजे से गायब थे और उनकी लाश बुधवार को एक नाले में मिली थी।
आपको बता दे कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर उत्तर पूर्व दिल्ली में रविवार से भड़के सांप्रदायिक संघर्ष का अंजाम इतना बुरा हुआ कि अब सड़कों पर चारों तरफ ईंट-पत्थर बिखरे हुए हैं, मकान, दुकानें जला दिये गये, लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया। गुरूवार को जोहरी एन्क्लेव के एक नाले में एक व्यक्ति का शव मिला। 
इन मामलों में गिरफ्तार किये गये लोगों की सही-सही संख्या तो पता नहीं चली है लेकिन सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा कि हिंसा के सिलसिले में 48 प्राथमिकी दर्ज की गयी हैं। 
दिल्ली पुलिस ने दंगों की जांच अपराध शाखा को हस्तांतरित कर दी है और दो विशेष जांच दल बनाये गये हैं। 
दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल में 200 से ज्यादा घायलों का इलाज चल रहा है। अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर बड़ी संख्या में लोग अपने रिश्तेदारों के शव पाने के लिए खड़े हैं। यहां आज पांच और लोगों की मौत हो गयी। 
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘‘एलएनजेपी अस्पताल में भी एक और मौत हो गयी वहीं जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में भी एक व्यक्ति की मृत्यु की खबर है। इस तरह मृतक संख्या 34 हो गयी है जो बुधवार को 27 थी।’’ 
विपक्षी कांग्रेस ने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी के एक शिष्टमंडल ने गृह मंत्री अमित शाह पर कर्तव्य निभाने में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रपति कोविंद से अनुरोध किया कि शाह का इस्तीफा मांगा जाए और केंद्र को ‘राज धर्म’ की याद दिलाई जाए। 
नवनियुक्त विशेष आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और संवाददाताओं से कहा, ‘‘हालात सामान्य हो रहे हैं। हम यहां लोगों को यह विश्वास दिलाने आये हैं कि हम उनके साथ हैं।’’
 
दंगा प्रभावित इलाकों में दुकानें, फार्मेसी और अन्य प्रतिष्ठान बंद रहे और लोग घरों में ही रहे। कई परिवारों को तबाही के इस मंजर के बाद अपने घरों को छोड़कर जाते हुए देखा गया। 
यमुना विहार में गुरूवार तड़के चार बजे तीन से चार दंगाइयों ने वाहनों में आग लगा दी। 
एक स्थानीय नागरिक ने कहा, ‘‘उनमें से एक दंगाई के हाथ में बाल्टी थी। उसने तीन गाड़ियों पर कोई तरल पदार्थ फेंकना शुरू कर दिया। एक कार में आग लगा दी गयी। हमने शोर मचाया जिसके बाद वे भाग गये।’’ 
उन्होंने कहा कि इलाके के लोग रात भर निगरानी रख रहे थे। 
कुछ किलोमीटर दूर ब्रजपुरी के एक निजी स्कूल के बाहर स्वागत का बोर्ड लगा था लेकिन अंदर स्कूल को पूरी तरह तबाह कर दिया गया था। 
एक अधिकारी ने कहा कि 52 साल पुराना अरुण मॉडर्न उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मरघट जैसा लग रहा है। उन्होंने स्कूल में 70 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का आरोप लगाया। 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दंगों में जान गंवाने वालों के परिजनों को दिल्ली सरकार 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देगी। गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये दिये जाएंगे। 
उन्होंने कहा कि सरकार हिंसा में घायल हुए और निजी अस्पतालों में भर्ती लोगों के इलाज का भी खर्च उठाएगी। 
आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर दंगों में संलिप्त होने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा,‘‘अगर दंगों में शामिल लोग आप से जुड़े पाये जाते हैं तो उन्हें दोगुनी सजा दी जाए।’’ 
हुसैन ने दंगों में और खासतौर पर आईबी के कर्मी अंकित शर्मा की मौत में किसी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। शर्मा के परिवार ने उनकी हत्या के पीछे हुसैन के शामिल होने का आरोप लगाया है। 
भारत ने हिंसा पर अमेरिका के यूएस कमीशन ऑन इंटरनेशनल रिलिजियस फ्रीडम (यूएससीआईआरएफ), कुछ लोगों की टिप्पणियों पर एवं इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘‘हमने यूएससीआईआरएफ मीडिया के कुछ तबकों और कुछ लोगों की दिल्ली में हालिया हिंसा के संबंध में टिप्पणियां देखी हैं। ये तथ्यात्मक रूप से गलत और भ्रामक हैं और मुद्दे का राजनीतिकरण करने के मकसद से की गयी लगती हैं।’’
 
कुमार ने कहा, ‘‘ओआईसी के बयान तथ्यात्मक रूप से गलत हैं, भ्रामक हैं। जमीन पर हालात सामान्य करने और विश्वास भरने के प्रयास चल रहे हैं।’’ 
सीबीएसई ने उत्तर पूर्व दिल्ली में हिंसा की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के अन्य हिस्सों में परीक्षा में शामिल नहीं हो सके विद्यार्थियों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित कराने का फैसला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen + five =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।