Delhi News: दिल्ली के नांगलोई इलाके में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस मुख्यालय में ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद ईमेल भेजले वाले का पता लगा लिया है। ईमेल एक नाबालिग ने भेजा था। पुलिस ने ऐसा करने वाले आरोपी को पकड़ लिया है। पुलिस की जांच में पता चला कि बच्चे ने शरारत में मेल भेजा था। नाबालिग के खिलाफ पुलिस ने जेजे एक्ट के तहत कार्रवाई की। उसके बाद बच्चे की काउंसलिंग के बाद उसको माता पिता को सौंप दिया गया।
आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के 200 से अधिक स्कूलों को बम की धमकी वाला ई-मेल मिला था, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। इस मामले में जांच के दौरान बता पता चला कि मेल भेजने के लिए जिस आईपी एड्रेस का इस्तेमाल किया गया, वो विदेश में है उसकी लोकेशन रूस नजर आई। इसके बाद दिल्ली पुलिस के इटंरपोल के माध्यम से रूसी मेलिंग सेवा कंपनी Mail.ru से संपर्क किया और घटना के बारे में डिटेल की मांग की। पुलिस ने सीबीआई को भी पत्र लिखकर धमकी भरे ई-मेल के बारे में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से जानकारी मांगी थी।
इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की थी, उसमें कहा गया कि स्कूलों को बम की धमकी वाले जो ई-मेल मिले, इससे उनका इरादा बड़े पैमाने पर दहशत पैदा करना और एनसीआर में व्यवस्था को बिगाड़ना था। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। स्कूलों को बम की धमकी मिलने के कारण बच्चों के माता-पिता ने अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। वहीं पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह के मैसेज पर यकीन न करें। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। वे न तो इन मैसेज पर ध्यान दें और न ही इस तरह के मैसेज दूसरों के पास भेजें।