हल्द्वानी : राज्य निर्वाचन आयुक्त चन्द्रशेखर भट्ट ने नगर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2018 को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रदेश के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जल्द ही निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने वाली हैं। आयोग द्वारा निर्वाचन सम्पन्न कराने का कार्यक्रम तैयार कर लिया है जो कि सरकार को अनुमोदन हेतु भेज दिया गया है। अनुमोदन होते ही आयोग द्वारा अधिसूचना जारी की जायेगी। अधिसूचना जारी होते ही प्रदेश के निकाय क्षेत्रो मे आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जायेगी।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से कहा कि वह निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कर लें। उन्होंने निकाय क्षेत्रों के संवेदनशील एवं अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों का अध्ययन कर लेने, मतदाता सूचियो को अनिवार्य रूप से अद्यतन करते हुये उनका प्रकाशन किये जाने के निर्देश दिये। श्री चन्द्रशेखर भट्ट ने जनपदवार मतदाताओ की जानकारी भी हासिल की। उन्होंने कहा कि निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र एवं निर्वाचन से सम्बन्धित सभी प्रपत्रो का समय से मुद्रण करा लिया जाए।
उन्होंने मतदान स्थलो पर प्रयोग होने वाली मतदान सामग्री, मतदान किट क्रय कर लेने तथा आयोग से आवश्यक निर्वाचन सामग्री समय से प्राप्त करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान व मतगणना कार्मिको की नियुक्ति हेतु जनपद के समस्त कार्यालयों से कार्मिकों की सूची प्राप्त कर एनआईसी के माध्यम से ड्यूटी आवंटित कराने का कार्य समय से कर लिया जाए। श्री भटट ने मतदान के प्रयोग मे लाई जाने वाली मद पेटियों की समय से आॅयलिंग, ग्रीशिंग व मरम्मत कार्य करा लेने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन हेतु मतपत्र प्रभारी अधिकारी की नियुक्ति कर ली जाए तथा सभी आरओ तथा एआरओ की नियुक्ति कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण भी दे दिया जाए। उन्होंने कहा कि मतगणना केन्द्र तथा स्ट्रॉग रूम का चिन्हिकरण करते हुये उसकी सूची आयोग को उपलब्ध करा दी जाएं। श्री चन्द्रशेखर भट्ट ने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने केे लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। साथ ही आदर्श आचार संहिता का कठोरता के साथ अनुपालन कराया जाए। अपने क्षेत्र मे सभी रिटर्निंग ऑफिसर तथा जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी स्तर के अधिकारी आदर्श आचार संहिता के प्रभारी होंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान के समय प्रत्येक मतदान केन्द्र पर व्यापक संख्या मे पुलिस बल की तैनाती रखी जाए ताकि निर्वाचन किसी गतिरोध के पूर्ण हो सके। उन्होंने बताया कि जनपद के 301477 मतदान निकाय चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। बैठक में अपरजिलाधिकारी प्रशासन हरवीर सिह, अपरजिलाधिकारी वित्त राजस्व बीएल फिरमाल, रिटर्निग ऑफिसर पंकज उपाध्याय, पारितोष वर्मा,अशोक जोशी, एपी बाजपेयी, प्रमोद कुमार, रेखा कोहली के अलावा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस कार्की मौजूद थे।
– संजय तलवाड़