बिहार में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने है। इसी चरण में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) आज से चुनावी अभियान शुरू करने जा रही है। बीजेपी इस सिलसिले में दिल्ली से वर्चुअल रैली का दौर की शुरूआत करेगी। गृह मंत्री अमित शाह आज वर्चुअल रैली के जरिए बिहार में लोगों को संबोधित करने वाले है।
अमित शाह एक वर्चुअल रैली के जरिए बिहार में लोगों को संबोधित करेंगे। रैली के लिए दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय के भीतर बड़े हॉल में एक वर्चुअल स्टेज बनाया गया है। इस स्टेज को वीडियो लिंक के माध्यम से पटना में बने स्टेज से जोड़ दिया गया है। दिल्ली में बने मंच पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार से कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे।
मंच का संचालन दिल्ली में बीजेपी महासचिव भूपेंद्र यादव करेंगे, जबकि पटना में यही कार्य बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल करेंगे। 'बिहार-जनसंवाद' नाम वाली वर्चुअल रैली के जरिए 2 लाख लोग गृह मंत्री अमित शाह का भाषण सुनेंगे। रेली शाम 4 बजे होगी और इसके मद्देनजर वीडियो लिंक भी लोगों को भेज दिए गए हैं। गौरतलब है कि रैली को लेकर खास तैयारियां की गईं है।
रैली को आम रैली का लुक देने के लिए बिहार के 72 हजार बूथों पर 72 हजार एलईडी स्क्रीन लगाए गए हैं। एलईडी स्क्रीन उन लोगों के लिए लगाए गए हैं, जिनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। हर विधानसभा क्षेत्र में 4.5 हजार लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ने का टारगेट है।
साथ ही रैली के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि किसी भी कीमत पर सभा स्थल पर 50 लोगों से अधिक की भीड़ ना हो। जहां जहां भीड़ जुटेगी, वहां लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करने को भी कहा गया है।