AAP के स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को किया याद

AAP के स्थापना दिवस पर अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को किया याद
Published on

AAP foundation day  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवाद को आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए कहा कि यह पहली बार है, जब पार्टी की स्थापना दिवस पर वह हमारे साथ नहीं हैं।

HIGHLIGHTS 

  • केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया को किया याद
  • देश की सबसे तेजी से उभरती हुई पार्टी 
  • AAP पर 11 सालों में 250 फर्जी मुकदमें दर्ज किए 

देश की सबसे तेजी से उभरती हुई पार्टी

AAP foundation day  सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी देश की सबसे तेजी से उभरती हुई पार्टी है. हमारी पार्टी को टारगेट करने की कोशिश की जा रही है। यह हमारा पहला स्थापना दिवस है, जब हमारे साथ मनीष सिसोदिया नहीं हैं. मुझे मेरे सभी नेताओं पर गर्व है, जो भारतीय जनता पार्टी से डरे नहीं।

देश में अच्छे शिक्षा की राजनीति पर जोर

दिल्ली के सीएम ने आगे कहा कि हमारे ऊपर इन 11 सालों में 250 फर्जी मुकदमें दर्ज किए गए हैं। हमने देश की राजनीति को बदल कर रख दिया है। जहां देश में राजनीति जाति और धर्म के नाम पर लड़ी जाती थी, हमने देश में अच्छे शिक्षा की राजनीति पर जोर दिया। इससे पहले सीएम सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने पोस्ट एक्स में लिखा था कि देश के आम आदमी ने जमीन से उठकर 2012 में अपनी खुद की पार्टी 'आम आदमी पार्टी' बनाई थी। तब से लेकर आज तक यानी 11 साल में बहुत उतार-चढ़ाव आये. बहुत मुश्किलें भी आईं, लेकिन हम सबके जज्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई। हमारी छोटी सी पार्टी को आज जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से एक राष्ट्रीय पार्टी में बना दिया. हम लोग अपने मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे। बता दें कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली पहली बार 2013 में सरकार बनी थी. उसके बाद 2015 और 2020 में आप की सरकार बनी। तीनों बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बने।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com