असदुद्दीन ओवैसी के घर पर तोड़फोड़, कुछ उपद्रवियों ने पोती कालिख - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

असदुद्दीन ओवैसी के घर पर तोड़फोड़, कुछ उपद्रवियों ने पोती कालिख

एआईएमआईएम प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली एमपी आवाज के नेमप्लेट पर गुरुवार की रात को कुछ बदमाशों ने कालिख पोत दी। साथ ही उनके घर पर कुछ पोस्टर लगाए गए हैं, जिस पर ‘भारत माता की जय’ लिखा हुआ। घटना रात 9 बजे के करीब की बताई जा रही है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायलर हो रहा है।

ओवैसी ने ट्वीट कर दी जानकारी

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा, कुछ अज्ञात उपद्रवियों ने आज मेरे घर में काली स्याही से तोड़फोड़ की। मैं अब यह गिनती भूल गया हूं कि मेरे दिल्ली आवास को कितनी बार निशाना बनाया गया है। जब मैंने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से पूछा कि उनकी नाक के नीचे यह कैसे हो रहा है, तो उन्होंने असहायता व्यक्त की। अमित शाह ये आपकी निगरानी में हो रहा है। ओम बिरला कृपया हमें बताएं कि सांसदों की सुरक्षा की गारंटी होगी या नहीं। उन दो गुंडों के लिए जो मेरे घर को निशाना बनाते रहते हैं: इससे मुझे डर नहीं लगता। इस सावरकर-प्रकार के कायरतापूर्ण व्यवहार को रोकें और मेरा सामना करने के लिए पर्याप्त पुरुष बनें। कुछ स्याही फेंकने या कुछ पत्थर फेंकने के बाद भागना मत।

owaisi 1

ओवैसी ने संसद में लगाए थे नारे

हैदरबाद से सांसद ओवैसी की दिल्ली की आवास पर लगी नेम प्लेट पर गुरुवार की रात करीब 9 बजे कालिख पोत दी। ओवैसी ने संसद भवन में ‘जय फिलिस्तीन बोला था’, उस बयान के विरोध में पोस्टर लगाए। वहीं, पुलिस ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उनको इसके बारे में कोई पीसीआर नहीं मिली है न ही लिखित शिकायत, हालांकि घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − six =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।