भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने बीती रात 3:30 बजे पाकिस्तान की सीमा घुस कर जैश संगठन के ठिाकानों को तहस-नहस कर दिया है। भारतीय वायु सेना के इस हमले का पाकिस्तान ने दावा किया है और कहा है कि भारतीय वायु सेना आईएएफ के लड़ाकू विमानों ने लगातार रेखा का उल्लघंन करते हुए पाकिस्तान की सीमा पर घुसपैठ की है।
इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस आईसपीआर के महानिदेशक आसिफ गफूर ने इस हमले के बाद सुबह ट्वीट किया और साथ ही पाकिस्तान के रेडियो ने भी दावा किया कि वायुसेना के विमानों ने लौटने से पहले जल्दबाजी में विमान में रखे बम गिरा दिए जो खैबर पख्तूनख्वा में बालाकोट के पास गिराए हैं। इस सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में रेडियो पाकिस्तान ने दावा करते हुए कहा है कि यह कथित घटना मुजफ्फराबाद सेक्टर में हुई है। अब हम आपको इस इलाके के बारे में बताएंगे।
बता दें कि मुजफ्फराबाद पाक-अधिकृत कश्मीर के आजाद कश्मीर क्षेत्र की राजधानी है और जैश संगठन का मुख्यालय भी है। नदियों के किनारे यह सेक्टर बसा हुआ है। खैबर पख्तूनख्वा प्रान्त इसके पश्चिम में बसा हुआ है। इसी जगह के बालाकोट के पास भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 जेट्स ने एयर स्ट्राइक की है।
खबरों के अनुसार इस हमले में 12 मिराज 2000 जेट्स शामिल थे। मिराज के इन सभी विमानों ने एलओसी के पास 1000 किलो के बम आतंकी ठिकानों पर गिराए हैं और उन्हें पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया है।
भारतीय वायुसेना ने बालाकोट में जैश के क्ट्रोल रूम अल्फा-3 को भी तहस-नहस कर दिया है। पाकिस्तान के ऐब्टाबाद के पास बालाकोट स्थिति है। बालाकोट एलओसी से 88 किलोमीटर की दूरी पर ही है।
आपकी जानकारी केलिए बता दें कि ऐब्टाबाद वहीं जगह हैं जहां पर ओसामा बिन लादेन छिपा हुआ था। इतनी अंदर जाकर भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक किया है जिसे बहुत सफल ऑपरेशन के तौर पर माना जा रहा है।
खबरों की मानें तो यह बताया जा रहा है कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने सुबह 3.30 बजे बालाकोट के पास जैश-ए-मोहम्मद के एक ठिकाने पर हमला किया है और तबाह कर दिया है। भारतीय वायु सेना के सूत्रों से यह खबर मिली है कि इस हमले में लगभग 200 से ज्यादा आतंकीयों को मारा गया है।