दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आज आना है। अभी तक के रुझानों में आप पार्टी 61 सीटों से आगे चल रही है वहीं भाजपा 9 सीटों पर अपनी पकड़ बना पाई है। अब तक के रुझानों से यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली में एक बार फिर अरविन्द केजरीवाल की सत्ता आएगी। इन सब के बीच मॉडल टाउन से भाजपा के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने अरविन्द केजरीवाल को बधाई दी है।
बीजेपी उम्मीदवार ने कहा, "मैं आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को शानदार जीत के लिए बधाई देता हूं। बीजेपी लगातार पांचवां राज्य चुनाव हार गई है। इसका मतलब है कि हम कहीं न कहीं दिल्ली के लोगों से जुड़ने में विफल रहे हैं।"
कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, "केजरीवाल और आप को शानदार जीत की बधाई केजरीवाल और आप को शानदार जीत की बधाई, भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार हम सबने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा, दिल्ली की जनता का धन्यवाद, संघर्ष जारी रहेगा।केजरीवाल और AAP को शानदार जीत की बधाई
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) February 11, 2020
भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं का आभार हम सबने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा
दिल्ली की जनता का धन्यवाद
संघर्ष जारी रहेगा
उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान कहा था कि जनता का जनादेश भाजपा के साथ है। हमें वास्तविकता पता है और हमने जमीन पर काम किया है। बता दें दिल्ली के 70 सीटों पर विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को हुआ था जिसका परिणाम आज आना है।