AAP-BJP पर कांग्रेस ने साधा निशाना
उन्होंने बल्लीमारान विधानसभा की कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनता भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से पहले अपने आसपास ध्यान दे कि कहीं कोई आपराधिक गतिविधि तो नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में, मैं जहां भी जाता हूं, वहां लोग भाजपा और आम आदमी पार्टी से बहुत दुखी महसूस कर रहे हैं। दिल्ली की जनता ने भाजपा और आम आदमी पार्टी को कुछ उम्मीदों और अपने सपने पूरे होने के लिए चुना था, परंतु दोनों सरकारों की नीति और नीयत पूरी तरह उजागर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता कह रही है कि अब केजरीवाल का और धोखा बर्दाश्त नहीं कर सकते।
सरकार ने जनता की अनदेखी की
अब सपनों के सौदागर, केजरीवाल को ऐसे बाहर का रास्ता दिखाना है कि कभी दिल्ली लौटकर न आएं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हारुन यूसुफ ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी को अलविदा कहने का वक्त आ गया है। बल्लीमारान क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से विकास तो लगभग रुक ही गया है, बल्कि लोगों की सामाजिक और व्यवहारिक जरूरतें पूरी भी नहीं हो रही है। सरकार ने पूरी तरह दिल्ली की जनता की अनदेखी की है। यह कांग्रेस पार्टी की परंपरा और संस्कृति है कि दिल्ली के नागरिक परेशानी में विधायक और सांसद के दरवाजे जाने की बजाय कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं का दरवाजा खटखटाते हैं, क्योंकि कांग्रेस ने 15 वर्षों में जनता के लिए काम किया था।