BJP Ghoshnapatra 2024 : लोकसभा चुनाव-2024 के लिए भाजपा अपना चुनाव घोषणा पत्र आज जारी कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा नई दिल्ली स्थित भाजपा के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में पार्टी का चुनाव घोषणा पत्र (BJP Ghoshnapatra 2024) जारी किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहें।
Highlights
मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी (Lok Sabha Chunav Live) के संकल्प पत्र में मोदी की गारंटी, विकसित भारत 2047 और ज्ञान फॉर्मूले पर खास फोकस होगा। संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के मुताबिक 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के लक्ष्य को प्रमुखता से शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी के विजन के मुताबिक ही ज्ञान 'अर्थात जी.वाई.ए.एन. फॉर्मूले के तहत गरीब, युवा, अन्नदाता और महिला पर भी संकल्प पत्र में विशेष फोकस रखा गया है।
पार्टी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Lok Sabha Chunav Live) से लेकर देश के तमाम सांस्कृतिक और आध्यात्मिक स्थलों के पुनर्निर्माण, व्यापार, उद्योग, रक्षा, अंतरिक्ष, अर्थव्यवस्था, 25 करोड़ भारतीयों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने और जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद – 370 हटाने सहित तमाम क्षेत्रों में हासिल की गई उपलब्धियों का जिक्र करते हुए संकल्प पत्र में भविष्य के भारत को लेकर कई महत्वपूर्ण वादें किए। भाजपा मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को भी संकल्प पत्र में शामिल हैं। पार्टी अपने संकल्प पत्र के जरिए देश की जनता को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के लक्ष्यों और 2047 के विकसित भारत के रोड मैप के बारे में विस्तार से बताकर जनता से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने की अपील की।
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav Live) को लेकर पार्टी का घोषणा पत्र तैयार करने के लिए पार्टी ने देशव्यापी अभियान चलाकर कई माध्यमों से लोगों से सुझाव लिए थे। पार्टी ने एक तरफ जहां देश भर में विधानसभा स्तर पर जाकर वीडियो वैन के माध्यम से लोगों से सुझाव लिए, तो वहीं इसके साथ-साथ देश के 100 से ज्यादा शहरों में व्यावसायिक, व्यापारिक एवं बुद्धिजीवी संगठनों के साथ सभाएं कर उनसे भी सुझाव लिए। इसके साथ ही पार्टी ने बड़े पैमाने पर मिस्ड कॉल अभियान भी चलाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं देश के लोगों से नमो एप के जरिए भी सुझाव भेजने का आग्रह किया।
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी का संकल्प पत्र तैयार करने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 30 मार्च को चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया। समिति ने पार्टी मुख्यालय में दो महत्वपूर्ण बैठक कर तमाम माध्यमों से आए लोगों के सुझावों का संकलन कर उसका अध्ययन किया। इस तरह से इन तमाम प्रक्रियाओं से गुजरते हुए भाजपा का चुनाव घोषणा पत्र तैयार किया गया है, जिसे पार्टी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में जारी किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।