BREAKING NEWS

क्या राहुल गांधी कांग्रेस के षडयंत्र का शिकार हुए? अनुराग ठाकुर ने पूछा सवाल ◾‘वीडी सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं होता तो MVA छोड़ क्यों नहीं देते’, बावनकुले की ठाकरे को चुनौती ◾खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर HC ने मांगा जवाब, पंजाब सरकार ने कहा - जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा◾ परिणीति चोपड़ा-आप नेता राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर उनकी पार्टी के सांसद ने किया खुलासा◾उद्धव गुट की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, दिल्ली HC ने मानहानि मामले में भेजा समन ◾बिजली गुल से परेशान शख्स ने फडणवीस के आवास को बम उड़ाने की दी धमकी◾‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता षड्यंत्र पूर्वक समाप्‍त की गई’, CM गहलोत का केंद्र सरकार पर आरोप ◾कलकत्ता HC ने बंगाल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में दखल देने से किया इनकार ◾विराट कोहली बोले- दो ड्रिंक के बाद रात भर नाचता था,अब ड्रिंकिंग छोड़ चुका हूं◾कनाडा में गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, नहीं थम रही भारत विरोधी घटनाएं◾पटना में लगे पोस्टर में BJP नेता को बताया 'बिहार का योगी', भाजपा ने सम्राट चौधरी को CM कैंडिडेट किया घोषित ◾अतीक अहमद की सुरक्षा की मांग वाली याचिका SC ने की खारिज◾केरल में दर्दनाक हादसा: सबरीमाला से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस खाई में गिरी, कई घायल◾सरकारी बंगला खाली करने पर राहुल ने दी प्रतिक्रिया, नोटिस का करेंगे पालन◾उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट का बड़ा फैसला, माफिया अतीक समेत तीन दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा ◾स्मृति ईरानी का राहुल पर वार, बोलीं- PM की छवि बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन.... ◾भाजपा चुनावों में जीतती जाएगी, विपक्ष के हमले बढ़ते जाएंगे: संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी◾उमेश पाल अपहरण केस में MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला, अतीक अहमद समेत तीन दोषी करार◾UP एक्सप्रेस-वे पर धार्मिक रैली निकालना पड़ा भारी,पुलिस ने किया केस दर्ज◾राजस्थान में मनरेगा योजना में भ्रष्टाचार को लेकर BJP नेता ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग◾

भाजपा विधायक ने महिलाओं को पैसे बांटने को उचित ठहराया

छठ पूजा के दौरान महिलाओं को पैसे बांटकर कथित तौर पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण विवादों में फंसे भाजपा विधायक गणेश जोशी ने शुक्रवार को मामले में अपना बचाव करते हुए कहा कि वह केवल युगों पुराने धार्मिक रिवाज को निभा रहे थे। अपने निर्वाचन क्षेत्र मसूरी में छठ पूजा समारोह के दौरान महिलाओं को 100 रुपये का नोट बांटते दिखायी दे रहे अपने एक वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए जोशी ने कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है और वह सिर्फ एक पुराने धार्मिक रिवाज को निभा रहे थे।

जोशी ने कहा, ‘‘आपने वीडियो में देखा होगा कि मैं वहां मौजूद हर महिला की बजाय सिर्फ उन्हीं महिलाओं को नोट दे रहा हूं जो मेरे माथे पर टीका लगा रही हैं। जब बहनें अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगाती हैं तो भाई उन्हें पैसे या उपहार देते हैं । यह रिवाज युगों से चला आ रहा है। इसमें गलत क्या है ?’’ उन्होंने कहा कि इसका आगामी नगर निकाय चुनावों से कोई संबंध नहीं है जैसा कि कांग्रेस आरोप लगा रही है।

 विधायक ने कहा, ‘‘कांग्रेस को आगामी निकाय चुनावों में अपनी हार साफ नजर आ रही है, इसलिए वह इस मामले में राई का पहाड़ बना रही है।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या इस मामले में चुनाव आचार संहिता के कथित उल्लंघन को लेकर उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग से कोई नोटिस मिला है, उन्होंने कहा कि अभी तक उन्हें ऐसा कोई नोटिस नहीं मिला है।

जोशी ने कहा, ‘‘जब मुझे नोटिस मिलेगा तो मैं उसका जवाब दूंगा। जब मतदाताओं को लुभाने के लिए शराब बांटी जाती है तो कोई संज्ञान नहीं लेता लेकिन जब युगों पुराने एक रिवाज को निभाया जाता है तो लोगों को आपत्ति हो रही है।’’ गणेश जोशी का विवादों से पुराना नाता रहा है।

वर्ष 2016 में भी भाजपा की रैली के दौरान पुलिस का घोड़ा 'शक्तिमान' घायल हुआ था और उन पर उसे मारने के आरोप लगे थे। रैली के दौरान घायल 'शक्तिमान' की बाद में मौत हो गयी थी । इस बीच, राज्य कांग्रेस ने जोशी के खिलाफ राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट को मामले में शिकायत दी है और कहा है कि विधायक का महिलाओं को धन बांटना आगामी 18 नवंबर को होने वाले नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर प्रदेश में लागू चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है।

 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा, ‘‘यह वोटों के लिए नोट बांटने का स्पष्ट मामला है और चुनाव आचार संहिता का खुला उल्लंघन है। हम भाजपा विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं।’’ उधर, राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है ।