आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आप पार्टी का राष्ट्रीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन चल रहा था, जहां दिल्ली सीएम केजरीवाल ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा था। उनका कहना था कि भाजपा अपने ऑपरेशन 'लोटस 'को कामयाबी नहीं दिला पाई। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सरकार तोड़ने की कोशिश हुई, लेकिन यह कोशिश नाकाम हुई है। अब केजरीवाल के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार किया है।
बीजेपी नेता संबित पात्रा ने मीडिया के सामने बयान देते हुए कि जो लोग टैक्स चोरी करते है, वो अपने आप को माखनचोर बताने लगे है। पात्रा ने बयान में अन्ना हजारे का जिक्र करते हुए कहा ,'हजारे जी ने बिलकुल सही कहा था कि केजरीवाल के सिर पर सत्ता का पावर चढ़ गया है। दिल्ली सीएम ने आज जिस भाषा का प्रयोग अपने संबोधन में किया है, वो हजारे जी के बातों को सच साबित करता है।
खुद को भगवान समझते है केजरीवाल : संबित पात्रा
वही, पात्रा ने यह भी कहा कि जब भी कहीं पर भी चुनाव होता है, केजरीवाल वहां चले जाते है और नाटक करते है। जनता को झूठी बात बताते है कि हम फर्स्ट आ रहे हैं... हमसे सब डरे हुए हैं.. हम ही जीतेंगे। उनके नाटक खत्म होने का नाम नहीं लेते है। वो हमारे बारे में बोलते है कि हम लोग उनसे डर गए है। सीएम को लगता है की वो भगवान बन गए है, क्योंकि वो दो राज्यों में चुनाव जो जीत गए थे।
हम आपको बता दें, पात्रा ने आगे अपनी बातों को पूरा करते हुए कहा कि अब शराब टैक्स चोरी करने वाला, एक्साइज टैक्स चोरी करने वाला अपने आप को माखनचोर बताने लगा है। जबकि उनके मंत्रियों के खिलाफ मामले चल रहे है।