हनुमान जयंती के दिन दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हिंसा के आरोपियों के अवैध निर्माण पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाने का ऐलान किया है। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के इस पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। ओवैसी के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह ने विरोध जताया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है। अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी जैसे दिल्ली में भी घरों को तबाह किया जाएगा। कोई नोटिस नहीं..........अदालत जाने का मौका नहीं...........बस गरीब मुसलमानों को जिंदा रहने की सजा दी जा रही है।
इसके साथ ही AIMIM प्रमुख ने इस मामले मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से उनकी भूमिका स्पष्ट करने को कहा। ओवैसी ने कहा कि क्या उनकी सरकार का PWD के इस "विध्वंस अभियान" का हिस्सा है? क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें इस तरह के विश्वासघात और कायरता के लिए वोट दिया?! उनका (दिल्ली सरकार) बार-बार यह कहकर बचना कि "पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है" यहां अब काम नहीं करेगा। अब वैधता या नैतिकता का ढोंग भी नहीं है।Is his govt’s PWD part of this “demolition drive”? Did people of Jahingirpuri vote for him for such betrayals & cowardice?! His frequent refrain “police is not in our control” won’t work here
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) April 19, 2022
There isn’t even a pretence of legality or morality anymore
Hopeless situation 2/2
शांति पूर्वक माहौल को खराब करना चाहती बीजेपी
आप विधायक अमानतुल्लाह ने कहा, अमित शाह और बीजेपी दिल्ली के शांति पूर्वक माहौल को खराब करना चाहती है। MCD का इस्तेमाल कर अब जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजर चलाने और एक खास समुदाय को प्रताड़ित करने करने का नया फरमान जारी कर दिया गया है। समय रहते लगाम नहीं लगी तो ये घटिया राजनीति देश को ले डूबेगी!
BJP ने की थी अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग
दरअसल, बीजेपी ने हिंसा के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी। इसके बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने का ऐलान कर दिया है।