केजरीवाल की जमानत अर्जी पर आज अदालत में जवाब दाखिल कर सकती है CBI

केजरीवाल की जमानत अर्जी पर आज अदालत में जवाब दाखिल कर सकती है CBI
Published on

दिल्ली हाईकोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई होने वाली है। ये सुनवाई शराब नीति से जुड़े कथित घोटाले के मामले में होनी है, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर निर्णय आ सकता है। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले ही राहत प्राप्त हो चुकी है।

खासबात ये है कि इस मामले ने CM केजरीवाल ने जमानत के लिए निचली अदालत में याचिका दाखिल नहीं की, बल्कि सीधा दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पिछली सुनवाई पर CBI ने इस बात पर आपत्ति भी जताई थी, लेकिन CM केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि वो जमानत के लिए सीधा हाईकोर्ट आ सकते हैं, सुप्रीम कोर्ट ने अपने कई मामलों में ये व्यवस्था दी है, जिसके बाद कोर्ट ने CBI को जवाब दाखिल करने का नोटिस देते हुए सुनवाई बुधवार के लिए तय की, जिसकी सुनवाई आज होनी है।

वहीं, अब CBI से जुड़े भ्रष्‍टाचार निरोधक अधिनियम के केस में बुधवार सुबह साढ़े दस बजे हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। CM केजरीवाल ने जमानत के अलावा अपनी गिरफ्तारी को भी दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मुहर्रम की छुट्टी के दिन न्‍यायमूर्ति नीना बंसल कृष्णा इस मामले की सुनवाई करेंगी।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com