CBSE Board Exam: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी। स्टूडेंट्स अपनी डेटशीट CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं।
15 फरवरी को शुरू होगी परीक्षा
सीबीएसई द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, सीबीएसई कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 को अंग्रेजी के साथ शुरू होगी, जबकि कक्षा 12 की परीक्षा 15 फरवरी को शारीरिक शिक्षा के पेपर के साथ शुरू होगी। परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों पूरा परीक्षा शेड्यूल देखने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा की डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
एग्जाम का टाइम टेबल कैसे देखें?
स्टूडेंट एग्जाम का टाइल टेबल देखने के लिए आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट (cbse.gov.in) पर जाना होगा। इसके बाद आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
चरण 1: सीबीएसई की वेबसाइट पर जाएं: cbse.gov.in पर जाएं।
चरण 2: डेट शीट लिंक खोजें: सीबीएसई 10वीं डेट शीट 2025 या सीबीएसई 12वीं डेट शीट 2025 लिंक देखें।
चरण 3: पीडीएफ डाउनलोड करें: डेट शीट देखने और डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: इसको अपने पास सेव कर लें: भविष्य के संदर्भ के लिए डेट शीट की एक प्रति संभाल कर रखें।
10वीं कक्षा की डेट शीट
12वीं कक्षा की डेट शीट
75% अटेंडेंस अनिवार्य
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल में स्टूडेंट्स की 75 फीसदी अटेंडेंस अनिवार्य है। बोर्ड की ओर से पूर्व में कहा था कि केवल मेडिकल इमरजेंसी, राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भागीदारी और अन्य गंभीर कारणों जैसे मामलों में स्टूडेंट को अटेंडेंस में 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके लिए छात्र को जरूरी डाक्यूमेंट्स स्कूल में जमा करने होंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।