सीएम आतिशी ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- AAP सरकार में 60 से 1000 हुए पूजा घाट

सीएम आतिशी ने छठ पूजा की तैयारियों का किया निरीक्षण, भाजपा पर साधा निशाना
सीएम आतिशी ने छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा, कहा- AAP सरकार में 60 से 1000 हुए पूजा घाट
Published on

Delhi: दिल्ली में छठ पूजा को लेकर दिल्ली सरकार जोर-शोर से तैयारी में जुटी है। छठ घाट और यमुना में प्रदूषण के मुद्दे को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने नजर आ रहे हैं। दोनों ही पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप मढ़ते हुए खराब हालात के लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार बता रही हैं।

छठ पूजा को लेकर AAP सरकार ने की बेहतर व्यवस्था- सीएम आतिशी

दिल्ली के आईटीओ पहुंच कर मुख्यमंत्री आतिशी ने अधिकारियों के साथ छठ घाट का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आतिशी ने कहा है कि छठ का पर्व पूर्वांचली भाई-बहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है और हम 10 साल से इस पर्व को पूरी दिल्ली में धूमधाम से मनाते हैं। 10 साल पहले दिल्ली में सिर्फ 60 जगहों पर छठ पर्व मनाया जाता था, लेकिन आज द‍िल्‍ली सरकार ने 1000 से ज्यादा छठ घाट तैयार किया है, जहां सभी लोग अच्छी तरह छठी मैया की पूजा कर पाएंगे। सीएम ने कहा, चिराग दिल्ली में डीडीए द्वारा छठ पूजा को रोकना बीजेपी की पूर्वांचल विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।

छठ घाट को लेकर भाजपा और AAP के बीच चल रहे टकराव

आतिशी ने बताया कि हमारी सरकार के सभी मंत्री और विधायक अपने-अपने इलाकों में बना रहे छठ घाटों का लगातार दौरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आईटीओ के हाथी घाट पर बना यह छठ घाट बहुत विशेषता वाला घाट है, यहां तैयारी मुकम्मल हो चुकी है। साउथ दिल्ली में छठ घाट को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहे टकराव पर मुख्यमंत्री का कहना है कि छठी मैया सब की हैं। उन्होंने कहा है कि बीजेपी वालों का पूर्वांचली विरोधी चेहरा सामने आ चुका है। पिछले आठ साल से जहां छठ घाट बनाकर पूजा पाठ क‍िया जा रहा था, अब उसे रोका जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Related Stories

No stories found.
logo
Punjab Kesari
www.punjabkesari.com