आगामी पंजाब चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) की तैयारी जोरों पर है। वहीं अपनी तैयारी पर विश्वास जताते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि पंजाब में होने वाले आगामी चुनावों में वहां के लोगों की एकमात्र उम्मीद ‘आम आदमी पार्टी’ (आप) है। उन्होंने कहा कि राज्य बदलाव चाहती है।
केजरीवाल ने सोमवार के अपने पंजाब के दौरे को ध्यान में रख पंजाबी में ट्ववीट कर कहा, ‘‘पंजाब बदलाव चाहता है। आम आदमी पार्टी ही एकमात्र उम्मीद है।’’ उल्लेखनीय है कि केजरीवाल इस वर्ष कल दूसरी बार पंजाब दौरे पर जायेंगे। आप संयोजक का यह दौरा बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल ही में पार्टी के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैरा के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से राज्य में पार्टी को धक्का लगा है।ਪੰਜਾਬ ਬਦਲਾਓ ਚਾਹੁੰਦਾ ਹੈ। ਸਿਰਫ਼ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਹੀ ਉਮੀਦ ਹੈ।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 20, 2021
ਕੱਲ੍ਹ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਵਿਖੇ ਮਿਲਦੇ ਹਾਂ
वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने अच्छा प्रदर्शन किया था और 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां की चार लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। पंजाब में 2022 फरवरी या मार्च में विस चुनाव होने के आसार है। इससे पहले आप की पंजाब इकाई ने कहा है कि प्रदेश सरकार छठे वेतन आयोग की रिपोर्ट को लागू नहीं करके लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों को बार-बार धोखा दे रही है। पार्टी के विधायक प्रिंसिपल बुधराम ने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल को धोखेबाज करार दिया और कहा कि जो वित्त मंत्री कर्मचारियों को उनका हक नहीं दे सकता, उसे तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
दिल्ली में हल्की बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को मिली गर्मी से राहत
