दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए कहा दिल्ली की जनता ने साफतौर पर दिखाया है। कि भाजपा की ‘विभाजनकारी राजनीति’ को दूर कर दिया है।
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी आत्मावलोकन कर रही है कि आखिर उनकी हार की क्या वजहें रही हैं। खड़गे ने कहा, ‘‘ चुनाव में हार-जीत तो आम बात है, चुनाव के लिए जो भी प्रयास जरूरी थे वे पार्टी (कांग्रेस) ने किए लेकिन हमें सफलता नहीं मिली।’’
बेलागावी में संवाददाताओं से उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन एक बात तो तय है, जिन लोगों (भाजपा) को धर्म के नाम पर जीत का भरोसा था... प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और कई मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, सांसदों और विधायकों के प्रचार करने के बावजूद, जिन सिद्धांतों पर वे भरोसा करते उन्हें सफलता नहीं मिली।’’ खड़गे ने कहा, ‘‘उन्होंने जिस आधार पर प्रचार किया, उसे मान्यता नहीं मिली और लोगों ने उनकी विभाजनकारी राजनीति को दूर रखा।’’
कांग्रेस के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा,‘‘कार्य समिति में हम चर्चा करेंगे, कमियों का आत्मावलोकन करेंगे और यह देखेंगे कि क्या बुनियादी गलतियां रह गई जिससे हमें नुकसान उठाना पड़ा।’’ आठ फरवरी को हुए चुनाव में अरविंद केजरीवाल नीत आम आदमी पार्टी को भारी जीत मिली है। भाजपा को करारा झटका लगा है और कांग्रेस को तो एक सीट तक नहीं मिली।