केंद्र सरकार द्वारा तेल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपए तथा 10 रुपए की कटौती की घोषणा के बाद कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) घटाया गया। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) घटाने की मांग को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को प्रदर्शन किया।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार की अगुवाई में पार्टी के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने यहां दिल्ली सचिवालय के निकट धरना दिया। इस मौके पर अनिल कुमार ने सवाल किया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेट्रोल-डीजल के दाम करने के लिए ‘पंजाब मॉडल’ कब तक लागू करेंगे?
उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब सरकार ने पट्रोल व डीजल पर वैट में क्रमश: 10 रुपये एवं 5 रुपये की कमी की है, केजरीवाल जी कब कम करेंगे? पंजाब में जाकर दिल्ली मॉडल की बात करते हैं, दिल्ली में पंजाब मॉडल कब लागू करेंगे?’’ केंद्र सरकार ने उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए तीन नवंबर को पेट्रोल पर पांच रूपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 10 रूपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की थी।आज @INCDelhi के अध्यक्ष @Ch_AnilKumarINC के नेतृत्व में दिल्ली सचिवालय के बाहर सांकेतिक धरना दिया ।पंजाब सरकार ने पट्रोल-डीजल पर 10/5 रुपये VAT कम कर दिए है, केजरीवाल जी कब कम करेंगे?
— Dhiraj basoya (@BasoyaDhiraj) November 9, 2021
पंजाब में जाकर दिल्ली मॉडल की बात करते है दिल्ली में पंजाब मॉडल कब लागू करेंगे। pic.twitter.com/QL4VPH8OVO
इसके बाद पंजाब समेत कई राज्य सरकारों ने ईंधन पर वैट में कटौती की है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा था कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार उन कदमों पर गौर कर रही है जिनसे वह पेट्रोल एवं डीजल के ऊंचे दामों से लोगों को अधिक राहत पहुंचा सके।