लोकसभा चुनाव 2024

पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

दूसरा चरण - 26 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

89 सीट

तीसरा चरण - 7 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

94 सीट

चौथा चरण - 13 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

96 सीट

पांचवां चरण - 20 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

49 सीट

छठा चरण - 25 मई

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

सातवां चरण - 1 जून

Days
Hours
Minutes
Seconds

57 सीट

लोकसभा चुनाव पहला चरण - 19 अप्रैल

Days
Hours
Minutes
Seconds

102 सीट

कांग्रेस ने भारत की राजनीति, नेताओं के प्रति पैदा किया विश्वास का संकट : राजनाथ

राजनाथ ने कहा, ‘‘राफेल (का मुद्दा) ‘फेल’ है। दसॉल्ट (एविएशन कंपनी) के सीईओ ने स्पष्टीकरण दे दिया है। आरोप में सत्यता कितनी है, कोई भी समझ सकता है।

कांग्रेस की अपेक्षा बीजेपी को अच्छी सरकार चलाने वाली राजनीतिक पार्टी बताते हुए केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को स्वतंत्र भारत के इतिहास में देश की राजनीति और नेताओं के प्रति विश्वास का संकट पैदा करने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने यह भी दावा किया कि देश में अब ‘अच्छे दिन’ आ गये हैं और यह लोगों का देखने का नजरिया है कि वे क्या देखते हैं।

राजनाथ ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले साढ़े चार वर्षों में जो करिश्माई काम हमारे प्रधानमंत्री ने किया है, उससे भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था हो गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था में चार साल पहले भारत 9वें स्थान पर था, अब छठे स्थान पर आ गया है। सारे आर्थिक जानकार और विश्लेषक सहज रूप से इस बात को स्वीकार करते हैं कि अगले वित्तीय वर्ष में ही भारत दुनिया के शीर्ष पांच देशों में आकर खड़ा हो जाएगा। और अगर वृद्धि का सिलसिला इसी तरह चलता रहा तो इस हकीकत को भी नकारा नहीं जा सकता कि आगामी 2030 आते-आते या 2035 आते-आते भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्था में आ सकता है।’’

राजनाथ ने बताया, ‘‘भारत ने सहज रूप से स्वीकार कर लिया है कि तुलनात्मक दृष्टि से भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की अपेक्षा अच्छी सरकार चलाने वाली एक राजनीतिक पार्टी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने तुलनात्मक कहा। संपूर्ण कोई भी राजनीतिक पार्टी नहीं हो सकती। मैंने भी ऐसा कोई दावा नहीं किया कि हम संपूर्ण हैं।’’ राजनाथ ने कहा, ‘‘कमियां सब में रहती हैं। लेकिन तुलनात्मक दृष्टि से बढ़िया करने वाली यह (भाजपा) राजनीतिक पार्टी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा यह मानना है कि स्वतंत्र भारत के इतिहास में कांग्रेस पार्टी ने भारत की राजनीति एवं भारत के नेताओं के प्रति विश्वास का एक बड़ा संकट पैदा किया है।’’ राजनाथ ने बताया, ‘‘यह विश्वास का संकट (कांग्रेस) नेताओं की कथनी और करनी में अंतर होने के कारण हुआ।’’ अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘अयोध्या के मामले में जो आपने पूछा है, जो कुछ चल रहा है, उससे आप अच्छी तरह से अवगत हैं। मैं समझता हूं कि प्रतीक्षा कीजिए।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘राम मंदिर बनने से सबको बेहद खुशी होगी। अच्छे सौहार्दपूर्ण माहौल में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए।’’ देश में बीजेपी के ‘अच्छे दिन आएंगे’ के वादे के बारे में पूछे गये सवाल पर राजनाथ ने कहा, ‘‘यही अच्छे दिन हैं। प्रश्न नजरिये का है।’’ उन्होंने यह भी दावा किया कि देश में पेट्रोल एवं डीजल की कीमतें अब कम हो रही हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती हैं।

वर्तमान में सीबीआई में चल रहे विवाद पर राजनाथ ने यह कहकर टिप्पणी से इनकार कर दिया कि यह मामला विचाराधीन है। नोटबंदी पर उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी पर कहीं किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। सभी (आर्थिक) विशेषज्ञ कह रहे हैं कि इससे अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता आई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘नोटबंदी से कालाधन बैंकों में आया है। जो (कालाधन) बैंकों में नहीं आया, वह खत्म हो गया है।’’

फ्रांस के साथ हुए राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा कथित घोटाले का आरोप लगाये जाने के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में राजनाथ ने कहा, ‘‘राफेल (का मुद्दा) ‘फेल’ है। दसॉल्ट (एविएशन कंपनी) के सीईओ ने स्पष्टीकरण दे दिया है। आरोप में सत्यता कितनी है, कोई भी समझ सकता है। इन आरोपों में कोई सत्यता नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा आरोप लगाया जा रहा है कि दसॉल्ट ने एक ही ‘ऑफसेट’ सहयोगी के साथ 30,000 करोड़ रूपये का समझौता किया है, जबकि सच्चाई यह है कि यह समझौता राशि सभी ‘ऑफसेट’ सहयोगियों के लिए है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 1 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।