BREAKING NEWS

ज्ञानवापी में श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा के अधिकार के मामले में मुस्लिम पक्ष को हाईकोर्ट से बड़ा झटका◾यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे ब्रजभूषण बोले - अगर एक भी आरोप सिद्ध हुआ तो मुझे फांसी दे दो◾अजीत डोभाल ने नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से की मुलाकात ◾राजस्थान चुनाव से पहले CM गहलोत का बड़ा चुनावी दांव - कितना भी बिल क्यों न आए, पहले 100 यूनिट तक बिजली होगी फ्री◾दिल्ली हत्याकांड में नया खुलासा : हत्या से पहले साक्षी की सहेली के ब्वॉयफ्रेंड ने साहिल को उससे दूर रहने की दी थी चेतावनी !◾जमानत देते वक्त निचली अदालतें विदेशियों को डिटेंशन सेंटर में भेजने का निर्देश नहीं दे सकतीं : दिल्ली हाई कोर्ट◾वीरेंद्र सचदेवा बोले- दिल्ली में बहुत जल्द दिखेंगे ‘आई मिस यू अरविंद’ वाले पोस्टर ◾‘भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किसी तरह का कोई समझौता नहीं’, हाईकमान से मिलने के बाद भी नहीं बदले पायलट के सुर◾Maharashtra: अहमदनगर का नाम होगा अब अहिल्यादेवी होल्कर नगर, CM शिंदे ने किया ऐलान◾पहलवानों के समर्थन में सड़क पर उतरीं ममता बनर्जी, हाथ में दिखा ‘वी वांट जस्टिस’ का पोस्टर◾प्रदर्शनकारी पहलवानों से अनुराग ठाकुर की अपील, कहा- जांच पूरी होने का इंतजार करें◾UP News: बाढ़ प्रबंधन पर CM योगी ने की समीक्षा बैठक, कहा- अलर्ट रहें अधिकारी ◾Gyanvapi Masjid Case: श्रृंगार गौरी की नियमित पूजा मामले में इलाहाबाद HC से मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका, याचिका खारिज◾ DU के सिलेबस में जोड़ा गया वीडी सावरकर का चैप्टर, विरोध हुआ शुरु◾पंजाब: CM मान का दावा- चन्नी के भतीजे ने क्रिकेटर से नौकरी के बदले 2 करोड़ रुपये मांगे◾Assam: आधी रात में टी-शर्ट पहनकर निरीक्षण करने निर्माण स्थल पर पहुंचे CM हिमंत बिस्वा सरमा◾पहलवानों के समर्थन में DYFI और SFI ने 4 जून से देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करने का किया ऐलान◾30 किलो 900 ग्राम MDMA के साथ तीन विदेशी नागरिक गिरफ्तार, कपड़ा निर्यात की आड़ में विदेश तक भेजे जा रहे थे ड्रग्स◾मुख्तार अब्बास नकवी ने राहुल पर किया कटाक्ष, कहा- "PM मोदी ने सांप्रदायिक वोट की राजनीति खत्म की, कांग्रेस बौखलाई◾ पहलवानों के आरोपों पर WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह बोले- "दोष साबित होने पर मैं फांसी लगा लूंगा"◾

साउंड सिस्टम से शुरू हुआ विवाद 'बना हत्या का कारण'

राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने साउंड सिस्टम के किराए का भुगतान नहीं किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस पूरे मामले का जायजा लिया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके अलावा  पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है।  

हिंदू राव अस्पताल की ओर से पुलिस को मिली सूचना 

जानकारी के अनुसार, बीती 30 जनवरी को बारा हिंदू राव अस्पताल की ओर से पुलिस को सूचना मिली कि मद्रासी कॉलोनी निवासी एक घायल मुनिन्द्र कुमार शाही को अस्पताल में मृत हालत में लाया गया है। इस सूचना के बाद सब इंस्पेक्टर विजय कुमार मौके पर पहुंचे और चश्मदीद का बयान दर्ज किया। चश्मदीद ने पुलिस को बताया कि 29 जनवरी को लगभग 11 बजे जब वह गली से गुजर रहा था, तो उसने मद्रासी कॉलोनी मोरी गेट दिल्ली के सामने चीख-पुकार सुनी। वहां जाकर देखा तो मुनींद्र कुमार शाही उर्फ फौजी जमीन पर पड़ा था। वहीं मुनिंद्र की बस्ती का एक लड़का उसकी छाती पर पैर रखे हुए था और एक युवक उसके सिर पर डंडे से वार कर रहा था। 

विवाद साउंड सिस्टम का साइड बिजनेस शुरू

चश्मदीद ने बताया कि उसने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद वह एक अन्य व्यक्ति के साथ घायल को एचआरएच अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में सब्जी मंडी थाने में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक की पहचान मुनिन्द्र कुमार शाही निवासी जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसका पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपियों से की पूछताछ तो खुला राज पूछताछ में पता चला कि आरोपी राजा ने कार्यक्रमों के लिए साउंड सिस्टम का साइड बिजनेस शुरू किया था। उसने अपना साउंड सिस्टम मृतक मुनिन्द्र कुमार शाही को 1500 रुपए में किराए पर दिया था, लेकिन शाही ने उसे पैसे नहीं दिए थे। इसी को लेकर दोनों में पहले बहस हुई। इसके बाद 29 जनवरी की रात आरोपी राजा और मुनिंद्र के बीच फिर कहासुनी हुई। इस दौरान आरोपी राजा और एक अन्य किशोर ने मुनिंद्र की हत्या कर दी। 

हजारी कोर्ट में  जाते समय पुलिस ने धर दबोचा 

वारदात के बाद आरोपियों ने बंद कर लिया था मोबाइल वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए और फरार हो गए। सूचना मिली थी कि आरोपी राजा 1 फरवरी को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकील से मिलने पहुंचेगा। नतीजतन टीम के सदस्यों को तीस हजारी कोर्ट के गेट पर सिविल ड्रेस में तैनात किया गया। इसके बाद लगभग 10:30 बजे आरोपी राजा और एक किशोर को तीस हजारी कोर्ट में जाते समय पकड़ लिया गया।