BREAKING NEWS

नीतू और स्वीटी बनी विश्व चैम्पियन , PM मोदी ने दी बधाई ◾केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी राज्य कर्नाटक में रविवार को कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा◾कर्नाटक विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, सिद्धरमैया और शिवकुमार के नाम शामिल◾MP : कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में शाह ने कांग्रेस की खिंचाई की◾अरुणाचल पहुंचे जी20 प्रतिनिधि, रविवार को जा सकते हैं तवांग◾राजनीति में उन लोगों की आवाज बनने के लिए आया हूं जो अपनी आवाज नहीं उठा सकते : वरुण गांधी◾TMC ने प्रवक्ताओं की नयी सूची जारी की◾सावरकर पर संग्राम: राहुल गांधी की टिप्पणी पर CM शिंदे का कटाक्ष, बोले- कांग्रेस नेता खुद को क्या समझते हैं?◾‘कर्नाटक में डबल इंजन सरकार की वापसी तय’... दावणगेरे में बोले प्रधानमंत्री मोदी◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾सोशल मीडिया दिशानिर्देश सरकारी कर्मचारियों को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की खुली धमकी: महबूबा मुफ्ती ◾राहुल और तेजस्वी के समर्थन में उतरे ललन सिंह, BJP पर भड़के; बोले- देश में इमरजेंसी जैसे हालात◾PM Modi ने कहा - 'भारत हर एक व्यक्ति के प्रयासों से 'विकसित' टैग हासिल करेगा'◾Jammu Kashmir: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का ऐलान, केंद्रशासित प्रदेश में अगले साल से चलेगी वंदे भारत ट्रेन◾राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस से दूर क्यों है नीतीश कुमार ◾दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, संदीप बड़वासनिया गैंग के तीन सदस्य उत्तम नगर से गिरफ्तार◾महाराष्ट्र : BJP ने OBC का 'अपमान' करने के लिए राहुल गांधी का किया विरोध प्रदर्शन◾Tornado in Punjab: पंजाब के फाजिल्का में बवंडर से 12 लोग घायल, 30 घर क्षतिग्रस्त◾ राहुल गांधी पर भड़के केंद्रीय मंत्री रविशंकर,कहा राहुल पर मानहानि के 60 मामले चल रहे हैं◾तोशखाना मामले में इमरान खान को मिली राहत, लाहौर हाइकोर्ट ने दी जमानत◾

कोरोना : गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 17 नए मामलों की पुष्टि, संक्रमितों की संख्या 246 तक पहुंची

देशभर में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बीच, शनिवार को उत्तर प्रदेश जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। 17 नए मामलों के साथ जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 246 तक पहुंच गई है। जिला निगरानी अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में आज कोविड-19 के 17 नए मामले आए हैं। उन्होंने बताया कि कुल 246 लोग की जांच हुई थी। दोहरे ने बताया कि जिले में अभी तक 323 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 221 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 97 लोगों का संक्रमण के लिए इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 5 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, उत्तर प्रदेश में उत्तर प्रदेश में मास्क नहीं पहनने वाले लगभग 5300 लोगों का चालान प्रशासन ने काटा है। जबकि दोपहिया वाहनों पर एक से अधिक लोग के बैठने के मामलों में 18, 200 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को बताया कि मास्क नहीं पहनने के लिए 5,298 लोगों का चालान किया गया है, सबसे अधिक 1461 चालान राजधानी लखनऊ में जबकि 1306 चालान वाराणसी में हुए। उल्लेखनीय है कि मास्क नहीं पहनने पर पहली बार 100 रुपये, दूसरी बार 100 रुपये और तीसरी बार तथा उसके बाद 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान है। अवस्थी ने कहा कि मास्क की कीमत पांच से दस रुपये के बीच है, ऐसे में जुर्माना भरने की बजाय लोग मास्क पहने।

बताते चले कि देशभर में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,101 तक पहुंच गई है और 3,270 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, 51,784 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।