सौरभ भारद्वाज एक्सपर्ट के साथ करेंगे बैठक

इस मी़टिंग में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों और एक्सपर्ट डॉक्टर्स के साथ इस मसले पर बातचीत करेंगे। इमरजेंसी मीटिंग में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, डायरेक्टर जेनरल हेल्थ सर्विसेज, ऑक्सीजन और टेस्टिंग के नोडल ऑफिसर और एलएनजेपी सहित कई अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर शामिल होंगे।
बुधवार को कोरोना के 300 नए मामले सामने आए
आपको बता दें दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बुधवार को कोरोना के 300 नए मामले सामने आए। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 14 प्रतिशत पहुंच गई है। इस बीच दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 2,160 टेस्ट हुए। इनमें से 300 मामले पॉजिटिव पाए गए।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 13.89 फीसद

इस लिहाज से दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 13.89 फीसद हो गई है। मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के 214 केस सामने आए थे। वहीं पॉजिटिविटी रेट 11 फीसदी से ज्यादा रहा था। वहीं 29 मार्च को 1,811 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था। उसमें से 214 पॉजिटिव केस निकले थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार तक भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच लाख 30 हजार 862 हो गई है। और एक्टिव मरीजों की संख्या 13,509 हो चुकी है। कोरोना के बढ रहे मामलो को देखते हुए इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है।