कोरोना संकट : विश्वविद्यालयों में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर NSUI ने किया प्रदर्शन - Latest News In Hindi, Breaking News In Hindi, ताजा ख़बरें, Daily News In Hindi

कोरोना संकट : विश्वविद्यालयों में परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर NSUI ने किया प्रदर्शन

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां शास्त्री भवन के निकट प्रदर्शन किया।

कोरोना संकट के बीच विश्वविद्यालयों में इस साल परीक्षा रद्द कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस की छात्र इकाई एनएसयूआई ने बुधवार को प्रदर्शन किया। इसके साथ एनएसयूआई ने विद्यार्थियों को सार्वभौमिक प्रणाली के तहत प्रोन्नति देने की मांग की।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन की अगुवाई में संगठन के कार्यकर्ताओं ने यहां शास्त्री भवन के निकट प्रदर्शन किया। शास्त्री भवन में मानव संसाधन विकास मंत्रालय का दफ्तर है। 
इस मौके पर नीरज कुंदन ने कहा, ‘‘परीक्षाओं के संचालन के बारे में उचित सुरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए कोई समन्वित प्रयास नहीं किया गया है, इसलिए लाखों कमजोर छात्रों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों के हित में परीक्षा को रद्द करना उपयुक्त होगा।’’ उन्होंने कहा कि सार्वभौमिक प्रणाली के तहत छात्रों को प्रोन्नति दी जाए और गरीब छात्रों की फीस माफ की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 5 =

पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।