राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामले एक बार फिर दिल्ली को प्रतिबंधों की ओर लेकर जा रहे है। संक्रमण के मामलों को लेकर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की आज अहम बैठक है। बैठक में मौजूदा कोविड स्थिति पर चर्चा होगी, जिसमें कोरोना के मौजूदा हालात और स्कूलों में पढ़ाई को लेकर नए प्लान पर निर्णय लिया जा सकता है।
उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में DDMA की बैठक होगी। बैठक में मौजूदा कोविड स्थिति पर चर्चा होगी, जिनमें मामलों की संख्या में हालिया वृद्धि भी शामिल है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सरकार लगातार लोगों से पैनिक नहीं होने की बात कह रही है।
Covid-19 Update : देश में फिर लौटेंगे प्रतिबंध? बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस
बीते दिन 4.42 प्रतिशत दर्ज हुआ पॉजिटिविटी रेट
बता दें कि दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 632 नए मामले आए, जबकि संक्रमण दर 4.42 प्रतिशत दर्ज की गई है। हालांकि कोरोना के कारण पिछले 24 घंटे में किसी की मौत नहीं हुई है। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को 517 मामलों के साथ संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत दर्ज की गई थी। नए मामलों के साथ दिल्ली में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,69,683 हो गई, जबकि मृतक संख्या 26,160 रही।
डीडीएमए ने इस महीने की शुरुआत में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना के फैसले को वापस ले लिया था। फरवरी में, डीडीएमए ने स्थिति में सुधार के मद्देनजर सभी प्रतिबंध हटा दिए थे। महामारी की तीसरी लहर के दौरान इस साल 13 जनवरी को दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या 28,867 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गयी थी। दिल्ली में 14 जनवरी को 30.6 प्रतिशत की संक्रमण दर दर्ज की गई थी, जो महामारी की तीसरी लहर के दौरान सबसे अधिक थी।
